दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 41वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अभी तक इस सीजन में प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 3 में ही वह जीत हासिल कर सके हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें आखिरी ओवर में अंपायर द्वारा एक नो-बॉल ना दिए जाने पर काफी बवाल देखने को मिला था। हालांकि इससे पहले जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन पहले कोलकाता के खिलाफ मुकाबला खेला था, तो उसमें उन्होंने शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया था।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उनका भी सीजन अब तक कुछ खास नहीं बीता है। जिसमें 8 मुकाबलों में वह सिर्फ 3 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए KKR की टीम को अगले कुछ मुकाबलों में फिर से जीत की पटरी पर लौटना काफी जरूरी होगा।

मैच जानकारी:

मैच 41 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 28 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ओस की वजह से काफी रन बनाने में काफी आसानी हो जाती थी। लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में यहां पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल भरा दिखाई दिया है।

संभावित अंतिम एकादश:

दिल्ली कैपिटल्स

DC की इस मुकाबले को लेकर संभावित अंतिम एकादश की बात की जाए तो उसमें ऑलराउंडर मिचल मार्श की वापसी देखने को मिल सकती है, जो अब कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं।

संभावित एकादश – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR टीम की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें कुछ बदलाव होना लगभग तय माने जा रहे हैं। ऐसे में पैट कमिंस की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश – वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।

संभावित Dream11 टीम:

रिषभ पंत, डेविड वार्नर (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, आंद्रे रसल (कप्तान), अक्षर पटेल, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, टिम साउदी।

close whatsapp