दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है।

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 34वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से एकतरफा मात देते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की जो उनके लिए काफी जरूरी थी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 115 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 10.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से करीबी जीत दर्ज की थी, जिसमें टीम के लिए बल्ले से जोस बटलर ने तो वहीं गेंद से युजवेंद्र चहल ने एक अहम भूमिका अदा की थी। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अब तक 6 मुकाबलों में 4 अपने नाम कर चुकी है।

मैच जानकारी:

मैच 34 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 22 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होता है और ओस की वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

संभावित अंतिम एकादश:

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की इस मुकाबले को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम ही दिखाई दे रही है। बल्ले से डेविड वार्नर जहां खतरनाक फॉर्म में दिख रहे वहीं गेंद से कुलदीप यादव भी अपना कमाल दिखा रहे हैं।

संभावित एकादश – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर इस समय जिस तरह से खतरनाक तरीके से IPL 2022 के सीजन में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे राजस्थान रॉयल्स टीम की उम्मीदें काफी बढ़ हो गई होंगी। हालांकि इसके अलावा टीम में अन्य किसी दूसरे बल्लेबाज को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।

संभावित एकादश – जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान, विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैकॉय, युजवेंद्र चहल।

संभावित Dream11 टीम:

जोस बटलर (उप-कप्तान), संजू सैमसन, डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ललित यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, ओबेद मैकॉय।

close whatsapp