संजू सैमसन प्रज्ञान ओझा

“अगर ये सैमसन का विकेट नहीं होता तो शायद इसको लेकर इतनी बात भी नहीं होती”- प्रज्ञान ओझा

DC के खिलाफ मैच में संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली

Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)
Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 में 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन जिस गेंद पर कैच आउट हुए उसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी विवाद हो रहा हैं। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक हर कोई इस अंपायर के उस विवादित फैसले पर अपनी राय दे रहा है।

दरअसल संजू सैमसन ने मुकेश कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन शाई होप में बाउंड्री लाइन पर कैच लपका, जिसमें यह साफ नहीं हो पा रहा था कि क्या होप का पैर बाउंड्री लाइन पर छू गया था या नहीं? इस विवाद पर प्रज्ञान ओझा ने अपना पक्ष रखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से इस विवाद से बचा जा सकता था।

संजू सैमसन के विवादित आउट वाले फैसले पर प्रज्ञान ओझा ने रखी अपनी राय

मैच के बाद प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘हमें यह ध्यान में रखना होगा कि यह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी का विकेट था और यह भी महसूस करना होगा कि हमारे पास अधिक समय लेने और इसे ठीक से देखने की तकनीक है। मैच इसी पर निर्भर था, क्योंकि जो विकेट गिरा, उसने मैच की गति और दिशा बदल दी। बहस यह रही कि होप का पैर रस्सी को छू गया था या यह उसकी परछाई थी।

अगर आपने इसे देखने और इसका विश्लेषण करने के लिए समय निकाला होता, तो शायद उन्हें अधिक स्पष्टता मिल जाती। यहां तक ​​कि संजू को भी पता था कि वह जो सवाल पूछ रहा था, उसके आधार पर मैच खतरे में था। अगर वह खेलता रहता, तो शायद उसकी टीम के नाम के आगे क्यू लगा होता।’

आपको बता दें कि, संजू सैमसन ने इस मैच में 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यह इस सीजन राजस्थान की तीसरी हार है। उनकी टीम 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

close whatsapp