DDCA के निदेशक ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर दी लेटेस्ट अपडेट; बताई एक्सीडेंट की असली वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

DDCA के निदेशक ने ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर दी लेटेस्ट अपडेट; बताई एक्सीडेंट की असली वजह

DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा ऋषभ पंत फिलहाल मैक्स हॉस्पिटल में ही भर्ती रहेंगे।

Rishabh Pant and Shyam Sharma (Image Source: Twitter)
Rishabh Pant and Shyam Sharma (Image Source: Twitter)

दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने कथित तौर पर 31 दिसंबर को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती ऋषभ पंत से मुलाकात की और उन्होंने इस हॉस्पिटल में किए जा रहे क्रिकेट स्टार के इलाज पर संतोष भी व्यक्त किया।

आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज 30 दिसंबर को दिल दहला देने वाली कार दुर्घटना से बाल-बाल बच निकले। दरअसल, ऋषभ पंत की कार दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर अपनी कार की विंडशील्ड तोड़कर स्थानीय लोगों द्वारा मदद से कार के ब्लास्ट होने से पहले वहां से दूर हटने में कामयाब रहे।

ऋषभ पंत फिलहाल देहरादून हॉस्पिटल में ही भर्ती रहेंगे

भारतीय क्रिकेटर अभी खतरे से बाहर है, और उनके ब्रेन और रीढ़ की हड्डी का MRI नार्मल आया है, लेकिन उन्हें कई सारे घावों की सर्जरी करानी पड़ी। इस बीच, ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ही चल रहा है, और News18 के अनुसार, DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा कि क्रिकेटर के इलाज को लेकर अंतिम फैसला बीसीसीआई ही लेगा, और वह एक परिवार के रूप में और DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली के कहने पर पंत से मिलने देहरादून पहुंचे हैं।

वहीं, एक तरफ मीडिया और पुलिस अधीक्षक के एक बयान में दावा किया गया था कि ऋषभ पंत को कार चलाते समय झपकी लग गई थी, इस कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, लेकिन श्याम शर्मा का बयान दूसरी ओर इशारा कर रहा है। DDCA के निदेशक ने इस घातक दुर्घटना के पीछे के कारण पर खुलासा करते हुए बताया कि पंत ने अपनी कार को गड्ढे से बचाने की कोशिश की थी, जिसके कारण कार ने बैलेंस खो दिया और यह दुर्घटना हुई।

Times Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्याम शर्मा ने मैक्स हॉस्पिटल के बाहर मीडिया को बताया: ‘ऋषभ पंत अभी स्टेबल है और अच्छे से रिकवर हो रहा है। बीसीसीआई के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं। फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे। पंत ने मुझे बताया कि उसने अपनी कार को एक गड्ढे से बचाने की कोशिश की और ये दुर्घटना हो गई।’ इस बयान से यह चीज साफ हो रही है कि उनका एक्सीडेंट नींद के कारण नहीं हुआ।

close whatsapp