IND vs AUS: तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए सलमान बट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए सलमान बट

विराट कोहली ने अपनी पारी को बखूबी आगे बढ़ाया। उनका फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात है: सलमान बट

salman butt on virat kohli (pic source-twitter)
salman butt on virat kohli (pic source-twitter)

25 सितंबर को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली की इस पारी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को काफी प्रभावित किया है।

बता दें, 2019 के बाद से ही विराट कोहली के फॉर्म में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन एशिया कप 2022 में इस भारतीय बल्लेबाज ने जबरदस्त वापसी की और पूरे टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

विराट कोहली ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम ज़म्पा को काफी अच्छी तरह से खेला। बता दें, इससे पहले कई बार ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाज को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान किया है, लेकिन इस द्विपक्षीय सीरीज में कोहली एडम ज़म्पा के ऊपर हावी दिखें। विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में बड़ा बयान दिया।

विराट कोहली का फॉर्म में वापस आना भारतीय टीम के लिए काफी सकारात्मक बात है: सलमान बट

भले ही शुरुआती दो टी-20 मुकाबलों में विराट कोहली ने मात्र 13 रन बनाए हो लेकिन मुख्य मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर से चला। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘विराट कोहली ने अपनी पारी को बखूबी आगे बढ़ाया। उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात है। वो अपनी पारी को गहराई तक ले जा रहे हैं और वो ऐसा कर सकते हैं क्योंकि टीम के मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या है।’

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हमने पहले काफी बार देखा है कि कोहली एडम ज़म्पा की गेंदबाजी में आउट हो गए हैं लेकिन इस सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर के सामने अच्छी बल्लेबाजी की। भारतीय बल्लेबाज ने काफी दबाव में उनको छक्का जड़ा। टीम ने जल्द दो विकेट गंवा दिए थे और विराट कोहली को आराम से पारी को आगे बढ़ाना था। उन्होंने इस मैच को एक चैंपियन की तरह खेला।’

close whatsapp