SA v IND: टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम में मचा बवाल, पूर्व कप्तान ने आनन-फानन में लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA v IND: टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीकी टीम में मचा बवाल, पूर्व कप्तान ने आनन-फानन में लिया संन्यास

डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था।

Dean Elgar
Dean Elgar of South Africa celebrates his fifty. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने इस बात की घोषणा की है कि भारत के खिलाफ होने वाली अपने ही घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

बता दें, डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई शानदार पारियां खेली है। अभी तक डीन एल्गर ने 84 टेस्ट मुकाबलों में 13 शतक और 23 अर्धशतक की बदौलत 5146 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ है जो उन्होंने 2017 में 199 रन का बनाया था।

डीन एल्गर ने कहा कि, ‘क्रिकेट खेलने का सपना मेरे लिए हमेशा ही काफी सुनहरा रहा है और अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलना उससे भी ऊपर। मैं 12 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम की ओर से भाग लिया है और मैं बहुत ही खुश हूं। यह सफर सच में काफी शानदार रहा है।

जैसे कहा जाता है कि हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है और भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली अपने ही घर में टेस्ट सीरीज मेरे लिए आखिरी सीरीज होगी। मैंने यह फैसला लिया है कि इसके बाद में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में खेलता हुआ नजर नहीं आऊंगा। इस खेल ने मुझे काफी कुछ दिया है और केप टाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा। यह मेरा दुनिया के सबसे पसंदीदा स्टेडियम में से एक है। मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट रन यही बनाया था और आखिरी भी यही होगा।’

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका

डीन एल्गर और दक्षिण अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी भी यही दुआ कर रहे होंगे कि भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को टीम अपने नाम जरुर करें। इन दोनों टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को अपने नाम किया। अब दोनों टीमों की निगाहें टेस्ट सीरीज पर होगी।

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा जो कि एल्गर का घरेलू मैदान है और दूसरा टेस्ट मैच उस स्थान पर खेला जाएगा जहां उन्होंने अपना पहला टेस्ट रन बनाया था यानि कि न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड केपटाउन जो 03 से 07 जनवरी तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए