ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली निराशाजनक हार के बावजूद डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी को छोड़ना नहीं चाह रहे - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली निराशाजनक हार के बावजूद डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी को छोड़ना नहीं चाह रहे

2021 में टेस्ट कमान मिलने के बाद डीन एल्गर ने एक भी शतक नहीं जड़ा है और उनका औसत मात्र 28.40 का रहा है।

Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)
Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। यही नहीं कप्तान के इस प्रदर्शन की वजह से टीम को भी कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि डीन एल्गर अभी भी अपनी कप्तानी भूमिका को जारी रखना चाहते हैं और उनका मानना है कि वो भविष्य में भी टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

2021 में टेस्ट कमान मिलने के बाद डीन एल्गर ने एक भी शतक नहीं जड़ा है और उनका औसत मात्र 28.40 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 2-0 से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को इस समय चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के अपने आखिरी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इस सीरीज में 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत फरवरी से हो रही है।

डीन एल्गर ने मुकाबले से बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हमें अब दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं और उसके बाद थोड़ा समय मैं गली क्रिकेट को दूंगा। उसके बाद ही थोड़ा दबाव मेरे ऊपर से हटेगा। लेकिन मुझे दबाव में खेलना काफी पसंद है। अगर मैं अभी रन जड़ने शुरू कर दूं तब कप्तानी को आगे जारी रखना मेरे लिए काफी आसान हो जाएगा। लेकिन आपको खुद से भी कुछ सवाल पूछना चाहिए। मेरे अंदर अभी भी बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता है और इस पर मुझे कोई संदेह नहीं है।’

काफी बुरा लगा कि मैं उससे लिया सीरीज में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया: डीन एल्गर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन में डीन एल्गर ने 2022 साल के अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा। उनकी मानें तो भले ही पिछले साल उनके लिए इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन 2023 में वो बड़ी पारी खेलने को देखेंगे।

डीन एल्गर ने कहा कि, ‘मैं एक बार हामी भर सकता हूं, कभी-कभी दो बार लेकिन जब बात 3 बार पर आ जाती है तो मुझे थोड़ी असहजता महसूस होती है। यह मेरे लिए काफी अलग है। कभी-कभी आप जल्द आउट हो जाते हैं और गेंदबाज वहीं पर निशाना लगाते हैं। यह मेरे लिए नई बात है और अब मुझे इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करना है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे यह देखकर काफी बुरा लगा कि मैं पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऐसा लग रहा था कि मैं अपने आप को ही आउट करना चाह रहा हूं। टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन था। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें आपके पक्ष में नहीं रहती है।’

close whatsapp