भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए सामने आई बुरी खबर, कप्तान ने बनाया संन्यास का मन - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए सामने आई बुरी खबर, कप्तान ने बनाया संन्यास का मन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी

South Africa (Photo Source: Twitter)
South Africa (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका ( South Africa) इस वक्त ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत (Team India) की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं दूसरा टी-20 मैच 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में खेला जाएगा। दौरे पर टी-20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

इस बीच साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीकी टेस्ट कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भारत के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में छह पारियों में 80.40 की औसत से 402 रन बनाए हैं। इसके बावजूद टीम में उनकी स्थिति पर संदेह है।

रैपोर्ट अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्गर को लगता है कि वह टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड के लंबे समय की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार एल्गर को फरवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब सामने आई खबर से साउथ अफ्रीका को झटका लग सकता है।

एल्गर की रिटायरमेंट की खबर जल्द

रैपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘उम्मीद है कि एल्गर की रिटायरमेंट की खबर जल्द ही सामने आएगी।’ रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एल्गर को साउथ अफ्रीका की कमजोर टीम की कप्तानी करने को मिले। क्योंकि इस दौरान बड़े खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट में व्यस्त होंगे। वहीं इसको लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका और डीन एल्गर के बीच कोई खास बातचीत नहीं हो पाई है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड चाहते हैं कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ए के कप्तान नील ब्रांड को चुना जाए। अगर एल्गर भारत के खिलाफ अपने संन्यास की घोषणा करते हैं तो टोनी डी जोरजी, नील ब्रांड के साथ बतौर ओपनर उतर सकते हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए