Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

R Ashwin, Afghanistan Team and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin, Afghanistan Team and Virat Kohli. (Image Source: Getty Images)

1. ACB ने मुजीब, नवीन और फारूकी को राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को “अफगानिस्तान के लिए खेलने के बजाय अपने निजी हितों को प्राथमिकता देने” के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अभी तक इन तीनों खिलाड़ियों को 2024 के लिए केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए हैं, और अगले दो वर्षों के लिए तीनों के लिए कोई NOC नहीं देने की भी घोषणा की है, जिसमें उनके पास वर्तमान में मौजूद किसी भी NOC को रद्द करना भी शामिल है।आपको बता दें, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने हाल ही में ACB को 1 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले वार्षिक केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने की इच्छा जाहिर की थी, और साथ ही फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलने के लिए सहमति भी मांगी थी।

2. रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के लिए केवल 11 विकेट चाहिए

भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के क्लब में शामिल होने के लिए अब केवल 11 विकेट की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा, और अश्विन इस सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अश्विन मुथैया मुरलीधरन (87 मैच) के बाद दूसरे सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा, वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय और कुल नौवें गेंदबाज बन सकते हैं।

3. टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने की कगार पर हैं Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी टेस्ट सीरीज में 16 रन और बना लेते हैं, तो वह अपने पूर्व साथी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के 1252 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 56.18 की शानदार औसत से 1236 रन बनाए हैं।

4. SA vs IND 2023-24: सुनील गावस्कर ने अप्रोच और माइंडसेट को लेकर रोहित शर्मा को दिया हैरान कर देने वाला सुझाव

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक बड़े बदलाव की सलाह दी। आपको बता दें, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आक्रामक अप्रोच की जमकर तारीफ की थी, लेकिन अब पूर्व भारतीय कप्तान को लगता है कि सीनियर सलामी बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए अपने पूरे माइंडसेट और अप्रोच को बदलना होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. 5 छक्कों ने नहीं तोड़ा यश दयाल का हौसला, अब वीडियो शेयर कर खुद को दिखाया मजबूत

भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं, यश दयाल का नाम भी इस लिस्ट में टॉप पर आता है। वहीं इस तेज गेंदबाज के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उसके बाद भी यश ने हार नहीं मानी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND 2023-24: “हम भी बड़ी चीजों के हकदार हैं”- भारतीय फैंस के लिए दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के लिए बेताब हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ मैदान में वापसी करने के लिए तैयार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. जब घरेलू क्रिकेट के शेर Sarfaraz Khan की हुई, जंगल के असली शेर से मुलाकात

युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan को घरेलू क्रिकेट का Don Bradman कहा जाता है, जहां इस खिलाड़ी ने कम उम्र से ही क्रिकेट के मैदान पर बड़े रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए थे। लेकिन इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री अभी तक नहीं हुई है, इस बीच सरफराज खान की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. SA vs IND 2023-24: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट मैच प्रीव्यू- हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। दोनों टीमों के बीच अब दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 23 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल चार मैच जीते हैं, जबकि 12 मैच गंवाए हैं और सात ड्रॉ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए