टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं शुभमन गिल

IND vs ENG: टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं शुभमन गिल, PCA स्टेडियम में अकेले कर रहे हैं ट्रेनिंग

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल ने की ही जबरदस्त वापसी।

Shubman Gill (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 7 मार्च धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों को करीब 10 दिन का ब्रेक मिला है। इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी अपने निजी कामों में व्यस्त हैं। इस बीच भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आगामी टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं।

चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के बीच में मिले ब्रेक के दौरान कई खिलाड़ी एन्जॉय कर रहे हैं। भारत के कप्तान खुद रोहित शर्मा अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में नजर आए थे। वहीं टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज गिल आखिरी टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में अकेले ट्रेनिंग करते हुए नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PCA स्टेडियम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आए शुभमन गिल

शुभमन गिल सीरीज में खराब फॉर्म के साथ आए थे। वेस्टइंडीज के 2023 दौरे के बाद से दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए एक भी शतक नहीं लगाया था। हैदराबाद में शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शुभमन बल्ले से फेल रहे थे। उसके बाद टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने के लिए बल्लेबाज ने विजाग में एक शानदार शतक लगाया और इसके बाद राजकोट में 91 रन की पारी खेली।

शुभमन शायद राजकोट में भी अपना शतक पूरा कर लेते, लेकिन मैच की दूसरी पारी में रन आउट हो गए। बल्लेबाज ने रांची में चौथे टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक मुश्किल पिच पर मैच की अंतिम पारी में 52 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम की जगह में अपना अहम योगदान दिया।

वहीं पांचवें टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल को अपने पिता के साथ अपनी बल्लेबाजी स्किल को निखारते हुए देखा गया था। भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल और शुभमन गिल की दमदार साझेदारी की बदौलत 5 विकेट से हराया था। उस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

close whatsapp