चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के कायल हुए दीप दासगुप्ता, कहा-टर्निंग पिच पर स्पिन को खेलने का यह था मास्टरक्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के कायल हुए दीप दासगुप्ता, कहा-टर्निंग पिच पर स्पिन को खेलने का यह था मास्टरक्लास

चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा कि पुजारा ने एक बार फिर लाजवाब पारी खेली।

Deep Dasgupta
Deep Dasgupta. (Photo Source: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd test: टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बता दें इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी दोनों ही पारियों में काफी निराशाजनक रही। हालांकि भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में जुझारू पारी खेलते हुए 142 गेंदों में 59 रन बनाए। लेकिन तेजी से रन बनाने की कोशिश में वह लेग स्लीप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए। पुजारा की इस पारी की काफी सराहना हो रही है। भारत के पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता भी उनकी बल्लेबाजी देख उनके कायल हो गए।

टर्निंग पिच पर स्पिन को खेलना शानदार

चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा कि पुजारा ने एक बार फिर लाजवाब पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आक्रामकता के साथ सावधानी भी बरती। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि, इस पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिली, लेकिन जब तक पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि गेंदबाजों को मदद मिल रही हो।

टीम इंडिया को पुजारा की जरूरत

दीप दासगुप्ता ने पुजारा की सराहना करते हुए कहा कि टीम इंडिया को पुजारा की जरूरत है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि पुजारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर भी हुए हैं। लेकिन जब भी भारत को जरूरत हुई पुजारा ने अपनी बेहतरीन पारी से टीम को संभाला भी है।

ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी को पुजारा की जरूरत है क्योंकि उनके पास जिस तरह से गेंद को खेलने का तरीका है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें (टीम इंडिया) उनकी काफी जरूरत है।

बता दें कि इंदौर टेस्ट में 30 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज पुजारा ही थे। हालांकि, उनकी कोशिश बेकार चली गई क्योंकि भारतीय टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp