दीपक चाहर को लगी है गंभीर चोट, तीन महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक चाहर को लगी है गंभीर चोट, तीन महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर!

CSK ने दीपक चाहर को इस साल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा।

Deepak Chahar
Deepak Chahar. (Photo Source: IPL/BCCI)

दीपक चाहर को अब काफी समय तक अपने वापसी का इंतजार करना होगा क्योंकि वो आगामी तीन महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। सीएसके के तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिससे उबरने के लिए वो एनसीए में रिहैब कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी जिस वजह से वह अब क्रिकेट से दूर रहेंगे।

इस बीच 29 वर्षीय गेंदबाज ने मैच खेलने की इच्छा जताई और कहा कि वह और मजबूत होकर वापसी करेंगे। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के साथ, चाहर जल्द से जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश करेंगे और सभी को उम्मीद है कि टीम का हिस्सा बनने और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए सभी फिटनेस टेस्ट पास करेंगे।

सीएसके के सूत्र ने दीपक चाहर के चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया है कि दीपक चाहर अगले 12 हफ्तों के लिए मैदान से दूर हो जाएंगे। आगामी टी-20 विश्व कप में टीम में उनकी जगह पूरी तरह से उनके ठीक होने पर निर्भर करती है। आखिरी बार चाहर को फरवरी 2022 में खेलते हुए देखा गया था जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

CSK प्रबंधन और BCCI को NCA द्वारा मिले पत्र के अनुसार में यह कहा गया है कि दीपक चाहर की पीठ में L5 की चोट लगी है और उसकी रिकवरी जल्द संभव नहीं है। चाहर का रिहैब छह सप्ताह के बाद शुरू होगा और तब तक दीपक पूरी तरह से रेस्ट में रहेंगे।

क्रिकबज के हवाले से सीएसके के सूत्र ने कहा कि, “हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद (वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन में एक टी20 मैच के दौरान), वह दूसरे हाफ में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल होने की उम्मीद से एनसीए में रिहैब कर रहा था। लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्हें पीठ में दर्द हुआ और परीक्षणों से पता चला कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में L5 ग्रेड की चोट लगी है।

close whatsapp