CWC 2023: "यह भारत के साथ भी हो सकता है"- पाकिस्तान के लिए नरमी कहीं Harbhajan Singh को पड़ न जाए महंगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “यह भारत के साथ भी हो सकता है”- पाकिस्तान के लिए नरमी कहीं Harbhajan Singh को पड़ न जाए महंगी

तबरेज शम्सी का विकेट पाकिस्तान को जीत दिला सकता था!

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)
Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व स्पिनर और क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 27 अक्टूबर को चेन्नई में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद खराब अंपायरिंग और आईसीसी के नियमों की जमकर आलोचना की।

हरभजन सिंह का मानना है कि खराब अंपायरिंग और आईसीसी के खराब नियमों के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट की मात झेलनी पड़ी। दरअसल, दक्षिण क्रिकेट टीम की पारी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी को LBW आउट देने की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने इनकार कर दिया, नतीजन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रिव्यू लेना पड़ा।

PAK vs SA मैच में खराब अंपायरिंग से निराश हुए Harbhajan Singh

रिव्यू में गेंद लेग स्टम्प पर टकराती हुई नजर आ रही थी, नतीजन अम्पायर कॉल को अंतिम फैसला माना गया। चूंकि ऑन-फिल्ड अंपायर का फैसला नॉट आउट था, दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को जीवनदान मिल गया। वहीं इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि अगर तबरेज शम्सी को LBW आउट दे दिया जाता, तो बाबर की टीम मैच जीत जाती, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम 9 विकेट गंवा चुकी थी।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: ‘पाक खिलाड़ियों को 5 महीने से वेतन नहीं मिल रही है’- राशिद लतीफ का सनसनीखेज खुलासा

यह भारत के साथ भी हो सकता है: Harbhajan Singh

इस बीच, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “यह भारत के साथ भी हो सकता है। आप कल्पना कीजिए कि भारत फाइनल में है और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत को मैच जीतने के लिए एक विकेट की जरूरत है, जबकि वरोधी टीम को जीत के लिए दो रनों की जरूरत है।

गेंद पैड पर लगती है और बल्लेबाज दो रन लेते हैं। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया है, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया। रिव्यू से पता चलता है कि गेंद स्टंप्स से टकरा रही है, लेकिन यह अंपायर का फैसला है। आज यह चीज पाकिस्तान के साथ हुई है, लेकिन कल यह भारत या ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हो सकता है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए