पंजाब और चेन्नई का खत्म होने के बाद दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सभी को किया अंचभित
दीपक चाहर के लिए भले ही मैदान के अंदर दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन मैच के बाद उन्होंने इसे बेहद यादगार बना लिया।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अक्टूबर 7, 2021 8:02 अपराह्न

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई के मैदान में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टीम के लिए मैच विनिंग 98 रनों की पारी खेलते हुए 13वें ओवर में ही 135 के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका अदा की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस मैच में दीपक चाहर के लिए दिन अच्छा नहीं कहा जा सकता जिसमें उन्होंने 48 रन लुटा दिए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल कर सके।
हालांकि मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर ने अपने दिन को खास बनाते हुए फील्ड के बाहर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। दीपक चाहर ने फिल्मी स्टाइल में घुटने पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया जिसके बाद उन्होंने भी हां करने में देरी नहीं लगाई। उस वहां पर मौजूद सभी लोगों ने दीपक के इस खास पल पर तालियों के साथ उन्हें शुभकामना दी।
क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर दीपक चाहर के करियर में यह अभी तक का सबसे शानदार पल कहा जा सकता है। इस पल का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया उसके बाद काफी तेजी से वायरल होते हुए देखा जा सकता है।
यहां पर देखिए उस पल का वीडियो
Deepak Chahar proposed to his partner after the match. Congratulations guys❤️💍😭 pic.twitter.com/OFdq33yUIv
— Kanav Bali🏏 (@Concussion__Sub) October 7, 2021
यहां पर देखिए दीपक के इंस्टाग्राम पोस्ट को
चेन्नई के लिए मैदान पर नहीं था अच्छा दिन
जहां दीपक चाहर ने फील्ड के बाहर अपने दिन को बेहद खास बनाया तो वहीं मैदान के अंदर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह बेहद खराब दिन कहा जा सकता है। चेन्नई के लिए मैच की शुरुआत होने के साथ ही कुछ भी सही नहीं रहा और बल्लेबाजी में भी सिर्फ फाफ डु प्लेसिस की 76 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो टीम का कोई दूसरा बल्लेबाज अधिक प्रभावित नहीं कर सका।
वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच को एक अलग ही अंदाज में खेलते हुए 13वें ओवर में जीत हासिल की जिसमें कप्तान लोकेश राहुल ने एकतरफा 98 रनों की पारी खेली। इससे टीम का नेटरनरेट जरूर काफी बेहतर हुआ लेकिन वह अभी भी अंकतालिका में 5वें स्थान पर ही मौजूद है।
Deepak chahar proposes his gf . #deepakchahar pic.twitter.com/5v7tMCMSNn
— Krishna Yashraj Singh (@yashraj_krishna) October 7, 2021
Awesome moment for Deepak chahar
Congrats brother#CSKvsPBKS #PBKSvCSK #IPL2O21 pic.twitter.com/Ge5FENQ34g— Prash 🇮🇳 (@iam_prash004) October 7, 2021