Deepak Chahar ने पोस्ट शेयर कर जनता से की खास अपील, एक क्लिक में जाने ये पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

Deepak Chahar ने पोस्ट शेयर कर जनता से की खास अपील, एक क्लिक में जाने ये पूरा मामला

Deepak Chahar ने अपनी वाइफ संग एक तस्वीर की है इंस्टा पर शेयर।

Jaya And Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)
Jaya And Deepak Chahar (Image Credit- Instagram)

Deepak Chahar अब क्रिकेट के मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया की दुनिया में नजर आ जाते हैं, जहां आए दिन इस तेज गेंदबाज की कोई ना कोई तस्वीर सामने आ जाती है। दूसरी ओर आज का दिन इस खिलाड़ी के लिए खास है, ऐसे में दीपक ने एक पोस्ट भी शेयर किया है अपनी वाइफ के साथ में।

क्या CSK के साथ ही रहेंगे Deepak Chahar?

IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, ऐसे में टीमें अपने कई स्टार खिलाड़ियों का साथ छोड़ेगी। वहीं CSK टीम ने Deepak Chahar को करोड़ों की रकम में अपने नाम किया था, लेकिन ये गेंदबाज ज्यादातर समय चोटिल ही रहा। ऐसे में शायद चेन्नई टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, साथ ही दीपक ने काफी समय से कोई मैच भी नहीं खेला है ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर अभी किसी तरह की कोई अपडेट नहीं है।

Deepak Chahar का पूरा ध्यान सोशल मीडिया पर है बस

*Deepak Chahar ने अपनी वाइफ संग एक तस्वीर की है इंस्टा पर शेयर।
*दूसरी ओर दीपक के इस पोस्ट का कैप्शन है काफी ज्यादा ही मजेदार।
*दीपक ने लिखा- आज इस लड़की का बर्थडे है, सब जल्दी से विश कर दो।
*जिसके बाद फैन्स ने कमेंट बॉक्स में दीपक की वाइफ जया को किया विश।

वाइफ के लिए ये पोस्ट शेयर किया है Deepak Chahar ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपनी एक नई तस्वीर पोस्ट की थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

खराब फिटनेस ने लगाया इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक

जी हां, तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अभी तक अपने करियर में टीम इंडिया से  13 वनडे मैच और 25 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, इन मैचों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। लेकिन चोट और खराब फिटनेस के चलते ये खिलाड़ी टीम इंडिया और IPL से अंदर-बाहर होता रहता है, जिसके कारण दीपक का अभी तक काफी नुकसान हुआ है। वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था, अब उनको टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।

close whatsapp