Duleep Trophy 2023: साउथ जोन के फाइनल में पहुंचने पर Mayank Agarwal की प्रतिक्रिया हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Duleep Trophy 2023: साउथ जोन के फाइनल में पहुंचने पर Mayank Agarwal की प्रतिक्रिया हुई वायरल

मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए दोनों पारियों में कुल 130 रन बनाए।

Mayank Agarwal. (Image Source: Twitter)
Mayank Agarwal. (Image Source: Twitter)

साउथ जोन ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में Duleep Trophy 2023 के सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन पर रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली
है। अब साउथ जोन का सामना दिलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल में वेस्ट जोन से 12 जुलाई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

आपको बता दें, साउथ जोन ने दिलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन पर दो विकेट की जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी ओर, वेस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के साथ ड्रा हुए सेमीफाइनल में पहली पारी की बढ़त के आधार पर 2023 दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।

Mayank Agarwal के अर्धशतकों ने साउथ जोन को फाइनल में पहुंचाया

साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal ने नॉर्थ जोन के खिलाफ दोनों पारियों में महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा और विजयकुमार वैश्य ने क्रमश: पहली और तीसरी पारी में पांच-पांच विकेट लिए।

यहां पढ़िए: ‘मैं पुजारा सर की तरह बैटिंग नहीं कर सकता…’- कुछ ज्यादा ही बड़ी बात बोल गए पृथ्वी शॉ

इस बीच, दिलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल में साउथ जोन के अपनी जगह पक्की करने के बाद, मयंक अग्रवाल ने ट्विटर पर अपने साथियों के साथ एक तस्वीर शेयर की। 32 वर्षीय क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा: “इस तरह के बहुत कम करीबी 4 दिवसीय मैचों का हिस्सा रहा हूं !! टॉप क्लास की जंग हुई।”

ऐसा रहा मैच का हाल

अगर दिलीप ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल की बात करे तो नार्थ जोन ने अपनी पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 198 और 211 रन बनाए, वहीं साउथ जोन पहली पारी में 195 रनों पर ऑलआउट हो गया, वहीं उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाकर फाइनल की टिकट हासिल की।

इस मैच नार्थ जोन के लिए प्रभसिमरण सिंह ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए दोनों पारियों में कुल 130 रन बनाए। वहीं नार्थ जोन के जयंत यादव, वैभव अरोरा और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp