शादी की दूसरी सालगिरह पर दीपक चहर ने अपने प्यार को खास अंदाज में दी शुभकामनाएं, देखें फोटोज
दीपक ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी जया के लिए लिखी खास पोस्ट
अद्यतन - Jun 1, 2024 4:28 pm

चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने शादी की दूसरी सालगिरह पर अपने प्यार को खास अंदाज में दी शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि आज के ही दिन दो साल पहले क्रिकेटर ने बिजनेसवूमेन जया भारद्वाज के साथ शादी रचाई थी।
तो वहीं दीपक उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साल 2021 आईपीएल के दौरान लंबे समय से डेट कर रहे जया को प्रपोज किया था। चहर द्वारा जया को प्रपोज करने की वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
दूसरी ओर, अपनी शादी के दो साल पूरे होने के बाद क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को शुभकामनाएं देते हुए एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। बता दें कि दीपक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी संग एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- सालगिरह की शुभकानाएं प्यार, जीवन के उतार-चढ़ाव को एक साथ देखने के 2 वर्षों ने हमारे बंधन को मजबूत बना दिया है। आने वाले कई उतार-चढ़ाव वाले वर्ष। चलो इससे एक साथ फाइट करें।
दूसरी ओर, दीपक चहर की इस पोस्ट पर साथी क्रिकेटर समेत फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें दीपक चहर की ये सोशल मीडिया पोस्ट
तो वहीं आपको दीपक चहर के बारे में जानकारी दें तो वह हाल में ही खत्म हुए आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके अलावा इंजरी की वजह से वह आईपीएल के दूसरे भाग में नहीं खेल पाए थे।
चेन्नई के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में दीपक ने 8 मैच खेलते हुए मात्र 5 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए भी 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 16 और 31 विकेट हासिल किए हैं।