अपने रिहैब के समय को याद कर के दीपक चाहर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने रिहैब के समय को याद कर के दीपक चाहर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जबरदस्त गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)
Deepak Chahar (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज दीपक चाहर दिसंबर 2023 से ही क्रिकेट से दूर है। दरअसल पिछले साल दिसंबर महीने में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही वो रिहैब में थे। हालांकि इस शानदार तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में जबरदस्त गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे। बता दें, दीपक चाहर के पिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी और इसी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और दीपक चाहर की निगाहें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर जरूर होगी।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक दीपक चाहर ने कहा कि, ‘जब आप रिहैब में होते हैं या सिर्फ खेल रहे होते हैं तब आपकी ताकत (strength) नहीं बढ़ती है। आप अपने शरीर की ताकत को काम कर रहे होते हैं। इसलिए यह मेरे लिए या किसी भी एथलीट के लिए सबसे सही समय है कि आप लगभग 2 महीने इन सब चीजों से दूर रहे और अपनी ताकत को अच्छी तरह से बढ़ाएं। जब आपकी ताकत बढ़ती है तब आपकी गति भी बढ़ती है।

2018 में जब मैं खेल रहा था तब मैं 140 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी कर रहा था। जब आप लगातार खेल रहे होते हैं तब ट्रेनिंग में आपको अपनी ताकत को बढ़ाने का मौका नहीं मिलता है और आपकी गति भी काम हो जाती है। यही सही समय है मुझे अपनी गेंदबाजी में गढ़ी बढ़ाने का। मैंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैंने कुछ नए शॉट्स भी सीखें है। मैं नंबर 8 या नंबर 9 पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत ही काम गेंदे खेलने को मिलती हैं। मुझे उन गेंदों पर अलग-अलग शॉट्स को खेलने की आदत डालनी पड़ेगी।’

2018 में दीपक चाहर ने नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी की है

दीपक चाहर ने आगे कहा कि, ‘2018 में सिर्फ एक ही बार धोनी भैया ने मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी दी थी और मैंने उस मैच में कुछ रन भी बनाए थे और हम लोग वो मैच भी जीते थे। हमारी टीम के लिए अच्छी बात रही है कि उन्हें मेरी बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी है।

धोनी भाई खुद नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं और मैं नंबर 9 पर खेलता हूं और इसी वजह से हमारी टीम में काफी स्थिरता है। अच्छी बात है कि हमारी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप में काफी गहराई है।’

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?