मलेशिया एयरलाइंस पर फूटा दीपक चाहर का गुस्सा, कहा- ये मेरी जिंदगी की सबसे खराब जर्नी थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मलेशिया एयरलाइंस पर फूटा दीपक चाहर का गुस्सा, कहा- ये मेरी जिंदगी की सबसे खराब जर्नी थी

मलेशिया एयरलाइंस ने भी दीपक चाहर के इस ट्वीट का जवाब दिया और उनसे माफी मांगी।

Deepak Chahar on Malasiya Airlines (Pic Source-Twitter)
Deepak Chahar on Malasiya Airlines (Pic Source-Twitter)

4 दिसंबर से शेर ए बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मुकाबलों की वनडे और दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। तमाम प्रशंसक इस बेहतरीन दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम भी 2 दिसंबर को बांग्लादेश पहुंच चुकी है। उन्होंने वनडे सीरीज के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है, हालांकि दीपक चाहर ने इस बात का खुलासा किया कि मलेशिया एयरलाइंस के साथ उनके फ्लाइट का अनुभव इतना अच्छा नहीं रहा।

बता दें, हाल ही में संपन्न हुए न्यूजीलैंड दौरे में भी दीपक चाहर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था और अब उन्हें बांग्लादेश में होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी दल में शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद आशंका लगाई जा सकती है कि दीपक चाहर को पहले वनडे की प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

ये रहा दीपक चाहर का ट्वीट:

 

दीपक चाहर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बांग्लादेश की फ्लाइट को लेकर लिखा कि, ‘मलेशिया एयरलाइंस के साथ यात्रा करने का अनुभव मेरा काफी बेकार रहा। @MAS पहले उन्होंने हमें बताया कि हमारी उड़ान बदल दी गई है साथ ही हमें बिजनेस क्लास में कोई भोजन भी नहीं मिला। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं। #worse #experience #flyingcar’

मलेशिया एयरलाइंस ने भी चाहर के इस ट्वीट का जवाब दिया और उनसे माफी मांगी। उन्होंने यह भी लिखा है कि आप ग्राहक फीडबैक पत्र में इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

एयरलाइन ने जवाब दिया कि, ‘हेलो @deepakchahar9। हमसे बात करने के लिए शुक्रिया। हमें काफी बुरा लग रहा है जो भी आपके साथ हुआ है। मलेशिया एयरलाइंस में हम यही उम्मीद करते हैं कि हमारी सारी फ्लाइट सभी दिन समय से पहुंचे। हालांकि, हमारी टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, परिचालन, मौसम से संबंधित और तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी और रद्दीकरण अपरिहार्य हो सकता है। आपको जो भी परेशानी हुई है उसके लिए हम आपसे माफी मांगते हैं। ग्राहक फीडबैक पत्र में आप इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।’

जैसे ही एयरलाइन ने कहा कि आप इस लिंक से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं वैसे ही भारतीय तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि लिंक सही से नहीं चल रहा है।’

close whatsapp