दीपक चाहर का डॉग कर रहा है उनकी जेब खाली, खत्म कर देता है एक बार में कई सारे टमाटर
इंस्टा पर दीपक चाहर ने एक वीडियो किया है शेयर।
अद्यतन - अगस्त 7, 2023 4:55 अपराह्न

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, साथ ही आज ये खिलाड़ी अपना जन्मदिन भी मना रहा है। इस बीच दीपक ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने डॉग के साथ नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में उन्होंने एक कमाल की कहानी बताई है।
अभी किसी सीरीज के लिए नहीं हो रहा है दीपक चाहर का चयन
दूसरी ओर दीपक चाहर ने साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद चोटिल होने के कारण कोई मैच नहीं खेल पाए थे और सीधे IPL 2023 में ही नजर आए थे। IPL 2023 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन शायद फिटनेस के कारण उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पा रही है। जिसे देखते हुए उनका चयन एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में मुश्किल लग रहा है अब काफी, इससे पहले भी बड़े टूर्नामेंट में दीपक हर समय स्टैंडबाय में रहे हैं।
दीपक चाहर के लिए डॉग पालना पड़ रहा है महंगा सौदा
*इंस्टा पर दीपक चाहर ने एक वीडियो किया है शेयर।
*इस वीडियो में दीपक के साथ नजर आ रहा है उनका डॉग।
*दीपक बोले- जब से टमाटर के दाम बढ़े हैं, तब से मेरा डॉग टमाटर खा रहा है।
*तेज गेंदबाज के इस फनी वीडियो पर उनकी बहन ने भी किया है कमेंट।
इंस्टा पर ये मजेदार वीडियो शेयर किया है दीपक चाहर ने
वापसी के लिए कड़ी मेहनत में जुड़ा ये खिलाड़ी
कुछ दिनों पहले ही दीपक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो पहले बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया था, ऐसे में दीपक अपने आप को अब एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में पक्का करना चाहते हैं। इससे पहले भी वो कई मौकों पर घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा चुके हैं, साथ ही IPL में भी अब ज्यादातर टीमें ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पसंद करती है।