दीपक चाहर के पिता की हालत गंभीर, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे स्टार गेंदबाज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक चाहर के पिता की हालत गंभीर, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे स्टार गेंदबाज!

दीपक चाहर अपने पिता को आगरा या दिल्ली ले जाने की तैयारी में हैं।

Deepak Chahar with his father and sister. (Image Source: Instagram)
Deepak Chahar with his father and sister. (Image Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों से चूक सकते हैं। दरअसल, दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता लोकेन्द्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक आया है, और इस समय उनकी स्थिति कमजोर है।

खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज के पिता का इलाज इस समय अलीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है। आपको बता दें, सीनियर चाहर अपने परिवार के साथ अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, लेकिन यात्रा के दौरान ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Deepak Chahar के पिता को आया ब्रेन स्ट्रोक

जैसे ही दीपक को उनके पिता की तबियत खराब होने की खबर मिली, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां T20I मैच छोड़कर अलीगढ़ के लिए रवाना हुए। अमर उजाला के अनुसार, दीपक चाहर (Deepak Chahar) 2 दिसंबर को रात को ही बंगलुरू से दिल्ली के लिए निकल गए थे। जिसके बाद वह अलीगढ़ पहुंचे और अब वह अपने पिता को आगरा या दिल्ली ले जाने की तैयारी में हैं।

यहां पढ़िए: हार्दिक पांड्या को पूरी तरह फिट होने में लग सकते हैं 18 हफ्ते, उनके लिए स्पेशल प्लान तैयार

मिथराज हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को सही समय पर उपचार मिल गया है। उनकी हालत में थोड़ा-बहुत सुधार हुआ है, और उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने आगे बताया कि सीनियर चाहर को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है, और उनकी टीम अपोलो हॉस्पिटल के साथ भी संपर्क में हैं। उन्हें दो-तीन दिन में डिस्चार्ज भी किया जा सकता है।

पिता को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका नहीं जाएंगे Deepak Chahar

वहीं दूसरी ओर, दीपक चाहर ने कथित तौर पर टीम इंडिया के साथ इस समय दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए मना कर दिया है। दैनिक जागरण के अनुसार, दीपक ने कहा- ‘मेरे लिए खेल से ज्यादा महत्वपूर्ण पिता हैं। उन्होंने मुझे क्रिकेटर बनाया हैं। मैं आज जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं। वह जब तक खतरे से बाहर नहीं आ जाते, तब तक मैं क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाऊंगा।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए