वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार पर इमोशनल हुई दीपक चाहर की मंगेतर, लिखा ये भावुक नोट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे सीरीज में टीम इंडिया की हार पर इमोशनल हुई दीपक चाहर की मंगेतर, लिखा ये भावुक नोट

तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर ने 34 गेंदों में खेली थी 54 रनों की पारी।

Deepak Chahar And Jaya Bhardwaj (Image Credit- Instagram)
Deepak Chahar And Jaya Bhardwaj (Image Credit- Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को महज चार रन से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। वैसे तो भारत पहले ही मैच में घुटने टेक चुका था लेकिन दीपक चाहर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया मैच में कुछ हद तक वापसी करने में कामयाब रही। हालांकि अंत में केएल राहुल एंड कंपनी को हार का स्वाद चखना पड़ा।

हालांकि जब दीपक चाहर जब बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तब भारत छह विकट गंवाकर  काफी मुश्किल स्थिति में था। चूंकि ये दीपक का इस  सीरीज में पहला मुकाबला था लोग उनसे कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरी के कुछ ओवर में जो बल्लेबाजी की उससे सभी को हैरान कर दिया। हालांकि अपनी उस पारी से चाहर भारत को जीत नहीं दिला सके जिस वजह से मैच के बाद वह काफी मायूस दिखे।

जया भारद्वाज ने दीपक चाहर के लिए लिखा खास मेसेज

इसी बीच मैच के बाद मंगेतर जया भारद्वाज ने दीपक चाहर के शानदर प्रदर्शन पर स्पेशल संदेश भेजा। जया भारद्वाज ने इंस्‍टग्राम पर लिखा, “मैंने आपको सुबह जल्‍दी उठकर प्रैक्टिस करते हुए देखा है। सभी मैच में आप इसी तरह के प्रदर्शन की भूख के साथ उतरते हो। कल के मैच में मैने देखा कि आपने देश के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। जब आप खेलते हो तो दिन काफी मुश्किल होते हैं।”

जया भरद्वाज ने आगे लिखा कि, “नहीं खेलते तो दिन और भी अधिक मुश्किल हो जाते हैं लेकिन जिस तरह की मेहनत, जोश और जुनून आप ऑन व ऑफ फिल्‍ड दिखाते हो वही आपको चैंपियन बनाती है। क्रिकेट का खेल काफी प्रतिस्‍पर्धी है। कभी आप जीतते हो तो कभी हारते हो लेकिन आपकी कोशिश से पूरे देश को आप पर गर्व है। आपने दिखाया है कि आप मुश्किल से मुश्किल लड़ाई को जीतने के लिए तैयार हो। मुझे तुम पर गर्व है। जय हिन्‍द।”

यहां देखिए दीपक चाहर की मंगेतर का वह पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Bhardwaj (@jayab05)

भारत की टीम ने आखिरी वनडे हारने के साथ-साथ सीरीज को भी 0-3 से गंवा दिया। वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्‍ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने वनडे सीरीज क्‍लीन स्‍वीप झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत में काफी हाहाकार मचा हुआ है।

close whatsapp