भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
विजय हजारे ट्रॉफी के अहम मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर, इमोशनल हुए Deepak Hooda
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में Deepak Hooda ने बनाए 180 रन।
अद्यतन - Dec 15, 2023 2:02 pm

Deepak Hooda अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए खासा मशहूर है, घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक इस खिलाड़ी के खेलने का अंदाज नहीं बदला है। दूसरी ओर दीपक राजस्थान टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है।
कैसा रहा है Deepak Hooda की टीम इंंडिया के साथ सफर?
Deepak Hooda अभी टीम इंडिया में अपनी पक्की जगह नहीं बना पाए हैं, जहां वो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। वैसे दीपक ने टीम इंडिया से अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 153 रन है। दूसरी ओर इस खिलाड़ी के खाते में कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें दीपक ने 368 रन बनाए हैं। बल्लेबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में कीवी टीम के खिलाफ खेला था, वहीं उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ ही था।
Deepak Hooda ने जब मैदान पर किए ऐसे इशारे…
*विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में Deepak Hooda ने बनाए 180 रन।
*कर्नाटका के खिलाफ खेली ये पारी, राजस्थान टीम पहुंची VHT के फाइनल में।
*इस दौरान दीपक ने इशारा कर बताया- ये मैंने नहीं, भगवान ने किया है इस बार।
*साथ ही इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी के लिए भी ठोकी दावेदारी।
अपने शतक का जश्न मनाते हुए Deepak Hooda का वीडियो
Deepak Hooda reaches his 💯 in style 🙌🙌
A magnificent knock so far, coming in at 2 wickets down with a run on board in the second over, to keep Rajasthan on course in chase of 283.
Follow the match ▶️ https://t.co/Zvqm6l7cL2@IDFCFIRSTBank | #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/jo2dFSgFLk
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 14, 2023
किसके के खिलाफ होगा राजस्थान टीम का फाइनल?
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में इस साल कई कमाल के मैच देखने को मिले हैं, जिसके बाद ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है और अब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला 2 पड़ोसी राज्य यानी की राजस्थान और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। हरियाणा की टीम तमिलनाडू को मात देकर फाइनल में पहुंची है, तो राजस्थान टीम ने कर्नाटका को मात ही है। ऐसे में दोनों टीमें अभी तक गजब की लय में रही है और फाइनल मुकाबले में आपको दमदार की टक्कर देखने तो मिलेगी।
16 तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच
The stage is set for the finale of the @IDFCFIRSTBank #VijayHazareTrophy 2023-24! ⏳
Haryana 🆚 Rajasthan
⏰ 1:30 PM IST
🏟️ Rajkot#Final | #HARvRAJFollow the match LIVE on https://t.co/pQRlXkCguc and the official BCCI App pic.twitter.com/KZgpojKm0K
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 15, 2023
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो