विजय हजारे ट्रॉफी के अहम मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर, इमोशनल हुए Deepak Hooda - क्रिकट्रैकर हिंदी

विजय हजारे ट्रॉफी के अहम मैच में रनों का पहाड़ खड़ा कर, इमोशनल हुए Deepak Hooda

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में Deepak Hooda ने बनाए 180 रन।

Deepak Hooda (Image Credit- Twitter)
Deepak Hooda (Image Credit- Twitter)

Deepak Hooda अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए खासा मशहूर है, घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया तक इस खिलाड़ी के खेलने का अंदाज नहीं बदला है। दूसरी ओर दीपक राजस्थान टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जहां उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है।

कैसा रहा है Deepak Hooda की टीम इंंडिया के साथ सफर?

Deepak Hooda अभी टीम इंडिया में अपनी पक्की जगह नहीं बना पाए हैं, जहां वो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। वैसे दीपक ने टीम इंडिया से अभी तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 153 रन है। दूसरी ओर इस खिलाड़ी के खाते में कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें दीपक ने 368 रन बनाए हैं। बल्लेबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2022 के आखिर में कीवी टीम के खिलाफ खेला था, वहीं उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ ही था।

Deepak Hooda ने जब मैदान पर किए ऐसे इशारे…

*विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में Deepak Hooda ने बनाए 180 रन।
*कर्नाटका के खिलाफ खेली ये पारी, राजस्थान टीम पहुंची VHT के फाइनल में।
*इस दौरान दीपक ने इशारा कर बताया- ये मैंने नहीं, भगवान ने किया है इस बार।
*साथ ही इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में वापसी के लिए भी ठोकी दावेदारी।

अपने शतक का जश्न मनाते हुए Deepak Hooda का वीडियो

किसके के खिलाफ होगा राजस्थान टीम का फाइनल?

वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में इस साल कई कमाल के मैच देखने को मिले हैं, जिसके बाद ये टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है और अब फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला 2 पड़ोसी राज्य यानी की राजस्थान और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। हरियाणा की टीम तमिलनाडू को मात देकर फाइनल में पहुंची है, तो राजस्थान टीम ने कर्नाटका को मात ही है। ऐसे में दोनों टीमें अभी तक गजब की लय में रही है और फाइनल मुकाबले में आपको दमदार की टक्कर देखने तो मिलेगी।

16 तारीख को खेला जाएगा फाइनल मैच

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए