दीपक हुड्डा और इशान किशन ने खोले आयरलैंड के गेंदबाजों के धागे, टीम इंडिया को मिली धमाकेदार जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक हुड्डा और इशान किशन ने खोले आयरलैंड के गेंदबाजों के धागे, टीम इंडिया को मिली धमाकेदार जीत

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)
Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)

आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टी- 20 मैच डबलिन के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में सात विकेट रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और साथ ही में सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही।

भारत के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब कप्तान एंड्रयू बलबर्नी भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं अगले ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने पॉल स्टर्लिंग को चलता किया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए गैरेथ डेलानी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने।

हैरी टेक्टर ने लगाया शानदार अर्धशतक

जहां आयरलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल हो गया था उसी पिच पर टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान और हार्दिक पांड्या को एक- एक विकेट मिला।

इशान किशन ने भारत को दी धमाकेदार शुरुआत

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। हालांकि इस मैच में कप्तान पांड्या ने बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किए और इशान किशन के साथ दीपक हुड्डा को ओपनिंग के लिए भेजा। दोनों ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत की। इशान किशन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाए।

किशन के आउट होने के बाद चोट से वापसी कर रहे सूर्य कुमार यादव भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक और दीपक हुड्डा के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई और इसने भारत की लगभग सुनिश्चित कर दी। हालांकि जब जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी तब कप्तान हार्दिक पांड्या आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।

इसके बाद बचा हुआ काम दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक ने पूरा किया और भारत को 16 गेंद शेष रहते मैच जीतने में मदद की। हुड्डा जहां 47 रन बनाकर बनाकर नाबाद लौटे, वहीं दिनेश कार्तिक ने चार गेंदों में पांच रन बनाए। आयरलैंड की तरफ क्रेग यंग ने दो विकेट लिए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp