9 महीनों से अधिक समय से टीम इंडिया से चल रहा बाहर ये खिलाड़ी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में 180 रन बनाकर फिर से सेलेक्टर्स को दिखाया आईना - क्रिकट्रैकर हिंदी

9 महीनों से अधिक समय से टीम इंडिया से चल रहा बाहर ये खिलाड़ी, अब विजय हजारे ट्रॉफी में 180 रन बनाकर फिर से सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

राजस्थान टीम के कप्तान दीपक हुड्डा ने 128 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्कों की मदद से 180 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।

Deepak Hooda (Pic Source-Twitter)
Deepak Hooda (Pic Source-Twitter)

आज यानी 14 दिसंबर को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने कर्नाटक को 6 विकेट से हराया। इस मैच में राजस्थान की ओर से दीपक हुड्डा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली।

बता दें, राजस्थान को यह मैच जीतने के लिए 283 रनों की जरूरत थी और उनके तीन विकेट महज 23 रन पर ही गिर गए थे। अभिजीत तोमर और राम मोहन चौहान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे जबकि महिपाल लोमरोर इस मैच में सिर्फ 14 रन ही बना पाए और आउट हो गए। हालांकि इसके बाद राजस्थान टीम के कप्तान दीपक हुड्डा ने 128 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्कों की मदद से 180 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली।

यह भी पढ़े: क्रिकेट में मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार कर रहे हो, तो दिल टूटने वाला है आपका

दीपक हुड्डा और करन लांबा ने चौथे विकेट के लिए 255 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ने कर्नाटक के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जो टी-20 मैच था। हालांकि इस मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया।

राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में बनाई अपनी जगह

बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 63 रनों से हराया था जबकि दूसरे सेमीफाइनल को राजस्थान ने अपने नाम किया। अब 16 दिसंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हरियाणा और राजस्थान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

दूसरे सेमीफाइनल की बात की जाए तो कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। टीम की ओर से अभिनव मनोहर ने 80 गेंद में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 91 रनों की तूफानी पारी के लिए जबकि Manoj Bhandage ने 63 दोनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। राजस्थान ने इस मैच को काफी अच्छी तरह से अपने नाम किया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए