रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ फिर 'छपाक' से जुड़ा 'पीकू' का नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ फिर ‘छपाक’ से जुड़ा ‘पीकू’ का नाम

KKR के खिलाफ मैच में 92 रनों पर सिमट गई थी विराट कोहली की टीम।

Virat Kohli and Deepika Padukone. (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)
Virat Kohli and Deepika Padukone. (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में निराशाजनक आगाज किया, जहां पहले मुकाबले में उन्हें KKR के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले फेज में शानदार आगाज करने वाली RCB की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी मैदान पर नहीं टिक पाई और महज 92 रनों पर सिमट गई जिसके बाद टीम की जमकर आलोचना हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन को देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

क्या है दीपिका और RCB का कनेक्शन?

बताया जाता है कि 2010 के आसपास दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या (विजय माल्या को बेटे) के बीच अफेयर चल रहा था और इस वजह से वो अक्सर RCB को मैदान पर चीयर करती हुई नजर आती थी और टीम की बहुत बड़ी फैन भी थी। साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एक मैच में 92 रनों पर ऑल आउट कर दिया था, जिसके बाद दीपिका ने ट्विटर पर RR की टीम पर कुछ अलग अंदाज में तंज कसा था। RCB ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद दीपिका ने ट्वीट किया था कि, “92!! यह भी कोई स्कोर है!? शानदार आरसीबी, आगे बढ़ते रहो! मैं पूरी तरह आपके साथ हूं। मैं इसका हर सेकेंड लाइव देख रही हूं!”

यहां देखिए दीपिका पादुकोण का ट्वीट

सोमवार को जब RCB की टीम 92 रनों पर सिमट गई, उसके बाद दीपिका का ये ट्वीट आग की तरह फैल गया और लोगों ने इसपर जमकर चुटकी ली। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल की शानदार गेंदबाजी ने बैंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता को तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े जिसके सहारे कोलकाता ने 93 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।

close whatsapp