दीप्ति शर्मा ने नवीनतम आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीप्ति शर्मा ने नवीनतम आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया

भारत की जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।

Deepti Sharma (Image Source: Twitter)
Deepti Sharma (Image Source: Twitter)

दीप्ति शर्मा ने बांग्लादेश में खेले जा रहे महिला एशिया कप 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की सूची में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की हैं।

भारतीय स्पिनर ने महिला एशिया कप 2022 के ग्रुप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट, बांग्लादेश और थाईलैंड के खिलाफ दो-दो विकेट लेकर गेंदबाजों के लिए आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में तीन स्थानों की बढ़त के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर दोबारा पहुंच गई हैं।

इससे पहले उन्होंने पहली बार नवंबर 2019 में यह स्थान हासिल किया था। दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को पछाड़ कर अपडेटेड रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है और अब वह केवल इंग्लैंड के स्पिनरों सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन के पीछे हैं।

दीप्ति शर्मा ने महिला एशिया कप 2022 में अपने प्रदर्शन से आईसीसी रैंकिंग में हासिल किया बेस्ट स्थान

इसके अलावा, दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 35वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि ऑलराउंडरों की सूची में भारतीय स्टार ने अपने करियर के बेस्ट तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को पछाड़कर ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंची हैं।

इस बीच, भारत की रेणुका सिंह तीन पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर, स्नेह राणा 30 पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर, पूजा वस्त्राकर सात पायदान के फायदे से 28वें स्थान पर और बांग्लादेश की संजीदा अख्तर 25 पायदान के फायदे से 24वें स्थान पर गेंदबाजों की सूची में पहुंच गई हैं। वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका की इनोका रनवीरा आठ पायदान के फायदे से 32वें स्थान, पाकिस्तान की तुबा हसन 30 पायदान के फायदे से 37वें स्थान और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग 44 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर जगह बना ली है।

आपको बता दें, भारत की जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें से छठे स्थान पर, जबकि बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना तीन पायदान के फायदे से 22वें स्थान और उनकी साथी मुर्शिदा खातून 10 पायदान के फायदे से 27वें स्थान पर पहुंच गई है।

close whatsapp