INDW vs WIW: महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जलवा, विंडीज को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

INDW vs WIW: महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जलवा, विंडीज को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

Indian Women Team (Photo Source ICC Twitter)
Indian Women Team (Photo Source ICC Twitter)

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार शुरूआत की है। पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर 6 विकेट की जीत दर्ज की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच 15 फरवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका में खेला गया।

वेस्टइंडीज महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। वहीं टीम इंडिया ने ऋचा घोष के नाबाद 44 रनों की पारी के मदद से आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

दीप्ति शर्मा के आगे बुरी तरह पिटी वेस्टइंडीज

बात करें इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दूसरे ही ओवर में कप्तान हेली मैथ्यूज आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्टेफनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिसने टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। भारत की ओर से दीप्ति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

शानदार प्रदर्शन के चलते दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इसके अलावा रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर ने 40 गेंदो में 6 चौकों की मदद से 42 रन और कैंपबेल ने 36 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के बदौलत वेस्टइंडीज 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने में कामयाब रहा।

ऋचा घोष ने खेली मैच विनिंग पारी

119 रनों के लक्ष्य का सामना करना भारतीय महिला टीम के लिए आसान लग रहा था क्योंकि टीम में एक से बढ़कर एक शानदार बल्लेबाज शामिल हैं। ओपनर शेफाली वर्मा ने 23 गेंदो में 28 रनों की पारी से शुरूआती नींव रखी। जेमिमा रॉड्रिग्ज जो पिछले मैच में भारत के जीत की हीरो थी वह इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई।

फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 33 रन और ऋचा घोष ने 32 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। भारत आसानी से इस मैच को 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। भारतीय महिला टीम अब ग्रुप-बी में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान है,  इस जीत से टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब नजर आ रही हैं।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp