INDW vs WIW: महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जलवा, विंडीज को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत
महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
अद्यतन - फरवरी 16, 2023 10:38 पूर्वाह्न

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने धमाकेदार शुरूआत की है। पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज पर 6 विकेट की जीत दर्ज की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच 15 फरवरी को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड साउथ अफ्रीका में खेला गया।
वेस्टइंडीज महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। वहीं टीम इंडिया ने ऋचा घोष के नाबाद 44 रनों की पारी के मदद से आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
दीप्ति शर्मा के आगे बुरी तरह पिटी वेस्टइंडीज
बात करें इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। दूसरे ही ओवर में कप्तान हेली मैथ्यूज आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्टेफनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिसने टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। भारत की ओर से दीप्ति ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
शानदार प्रदर्शन के चलते दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। इसके अलावा रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की तरफ से टेलर ने 40 गेंदो में 6 चौकों की मदद से 42 रन और कैंपबेल ने 36 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के बदौलत वेस्टइंडीज 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने में कामयाब रहा।
ऋचा घोष ने खेली मैच विनिंग पारी
119 रनों के लक्ष्य का सामना करना भारतीय महिला टीम के लिए आसान लग रहा था क्योंकि टीम में एक से बढ़कर एक शानदार बल्लेबाज शामिल हैं। ओपनर शेफाली वर्मा ने 23 गेंदो में 28 रनों की पारी से शुरूआती नींव रखी। जेमिमा रॉड्रिग्ज जो पिछले मैच में भारत के जीत की हीरो थी वह इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गई।
फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 33 रन और ऋचा घोष ने 32 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। भारत आसानी से इस मैच को 6 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। भारतीय महिला टीम अब ग्रुप-बी में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान है, इस जीत से टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब नजर आ रही हैं।
मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
India have defeated West Indies in the Women's T20 World Cup.
2nd consecutive victory in this WC for India, a great start to the tournament!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2023
2nd consecutive win for India in the T20 World Cup, continues the dream run, go for the Glory.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2023
Terrific knock from Richa Ghosh. She came when India was 43/3 and chasing 119 runs and she played a sensational innings, scored unbeatan 44*(32) against West Indies in ICC Women's T20 World Cup – What a player, absolute box office! pic.twitter.com/XF3F7zOoL4
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 15, 2023
Second match won in a row by our Indian girls in T20 World Cup.🔥
What a dominating performance by Deepti Sharma, Richa Ghosh & Harmanpreet Kaur.✨#INDvWI pic.twitter.com/LqW7mztZMy
— Kriti Singh 💫 (@kritiitweets) February 15, 2023
RCB Bloods Carrying Indian Batting Lineup In T20 World Cup Nothing New
— Noor (@KohliFied18Noor) February 15, 2023
India beat West Indies by 6 wickets in ICC Women's T20 World Cup.
Congratulations @BCCIWomen👏❤️#IndvsWI #CricketTwitter pic.twitter.com/vSq8UEN24B— Ashutosh Kumar Sanu (@aashutoshksanu) February 15, 2023
Congratulations. Second win for Indian Women’s T20 World Cup 2023, Richa Ghosh and Harmanpreet Kaur power India to victory over West Indies #bcciwomen #INDvWI
— Ashutosh Sapru (@SapruAshutosh) February 15, 2023
Back to back victories for the #WomenInBlue . Set up beautifully by the bowlers with Deepti Sharma bowling a brilliant spell and Harmanpreet Kaur and Richa Ghosh maintaining their composure in the run chase and leading India to a comfortable win. Well done @BCCIWomen #INDvWI pic.twitter.com/IRSvzv0i7b
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) February 15, 2023
Well bat girls. Congrats👏, 2 in 2. Special achievement #DeeptiSharma , first to reach 100 wkts men or women in #T20I🙋♂️👏👍.
#TeamIndia #T20WomensWorldCup #WWCT20 #IndvsWI @BCCI #HrishikeshKanitkar— Vishal Jaiswal (@vishal_CBD) February 15, 2023
#DeeptiSharma is one player to watch out for.
Bowling so well #INDWvsWIW
— Curly Jeevi (@curlykrazy07) February 15, 2023