IPL 2024: 'निश्चित रूप से, बहुत पसंद आई' - GT के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद ऋषभ पंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘निश्चित रूप से, बहुत पसंद आई’ – GT के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के बाद ऋषभ पंत

पंत ने 43 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी गुजरात के खिलाफ

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

इंजरी के बाद किसी भी क्रिकेटर के लिए वापसी करना आसान नहीं रहता है। खासकर, एक भयानक कार एक्सीडेंट के बाद तो बिल्कुल नहीं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह से फिट होकर, इस बात को पूरी तरह से गलत साबित कर दिखाया है।

पंत का बल्ला जारी IPL 2024 में भी जमकर बोल रहा है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे ऋषभ ने कल 24 अप्रैल को गुजरात टाइंटस के खिलाफ 40वें मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। पंत ने गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। साथ ही अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाज मोहित शर्मा के एक ओवर में 30 रन भी बटोरे, जो मैच का एक बड़ा टर्निंग पाॅइंट साबित हुआ।

पंत की इस कमाल की बल्लेबाज के दम पर दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ, एक रोमांचक मैच में 4 रन से जीत हासिल की थी। दूसरी ओर, अब आईपीएल में अपनी इस कमाल की बल्लेबाजी पर पंत का बड़ा बयान सामने आया है। गुजरात के खिलाफ अपनी 88 रनों की मैच विनिंग पारी को लेकर पंत का कहना है कि उन्हें निश्चित रूप से, यह बहुत पसंद आई है।

गुजरात के खिलाफ कमाल की पारी के बाद ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले के बाद आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर पंत को लेकर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में पंत ने कहा- निश्चित रूप से मुझे ये पारी काफी पसंद आई है। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो अपनी तारीफ खुद नहीं कर सकता।

इंजरी के बाद मैदान पर रहना मेरे लिए काफी मायने रखता है। जब मैं चोटिल था, तो मैंने खुद से बातचीत की थी कि जब मैं वापिस आऊंगा तो मुझे बेहतर दिखना है, बेहतर सोचना है और बेहतर खेलना है। एक बात जो मुझे रात में जगाए रखती थी कि मैं इस जगह पर हमेशा नहीं रहूंगा।

close whatsapp