KKR के गेंदबाजों के आगे दिल्ली के बल्लेबाज फेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के गेंदबाजों के आगे दिल्ली के बल्लेबाज फेल

KKR के गेंदबाजों ने कर दिया कमाल

Venkatesh Iyer (Image Credit- BCCI\IPL)
Venkatesh Iyer (Image Credit- BCCIIPL)

आईपीएल में आज एक बार फिर से डबल डोज का रोमांच देखने को मिल रहा है, पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आमने-सामने है। जहां टॉस जीतकर कोलकाता की टीम ने गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो पूरी तरह से उनके हक में गया और दिल्ली के बल्लेबाज KKR के गेंदबाजों के आगे फेल हो गए।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश

हर दिन आईपीएल फेज-2 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं, जिसके बाद टॉप-4 में पहुंचने की रेस बेहद मुश्किल हो गई है। ऐसे में कोलकाता की टीम के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है और इसी को देखते हुए टीम के गेंदबाजों ने प्रदर्शन भी किया। जहां दिल्ली के दिलेर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

*दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 बनाए रन।
*कप्तान पंत ने खेली 39 रनों की पारी।
*स्मिथ ने बनाए 39 और धवन ने खेली सिर्फ 24 रन की पारी।
*श्रेयस अय्यर, हेटमायर और ललित यादव रहे फ्लॉप।

कोलकाता के गेंदबाजों ने कर दिया कमाल

आईपीएल फेज-2 में KKR की टीम अलग इरादे के साथ मैदान पर उतरी है, जहां टीम हर मैच में बाजी मार ले जा रही है। सामने टीम कोई भी हो, लेकिन KKR सिर्फ जीत की ही कहानी लिख रही है। वहीं आज भी टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत करना चाहेगी, आज की बात करें तो टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं।

*लॉकी फर्ग्यूसन और सुनील नारायण को मिले 2-2 विकेट।
*वेंकटेश अय्यर को मिले 2 विकेट, साउदी के नाम आया 1 विकेट।
*संदीप ने डाले 2 ओवर लेकिन नहीं मिला एक भी विकेट।

मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए लोगों के अलग-अलग रिएक्शन

 

close whatsapp