दिल्ली कैपिटल्स के बुरे हाल देख डरे कप्तान पंत, अफ्रीका के गुमनाम खिलाड़ी को किया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स के बुरे हाल देख डरे कप्तान पंत, अफ्रीका के गुमनाम खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Harry Brook की जगह DC टीम ने नए खिलाड़ी को किया शामिल।

Pant And Lizaad Williams (Image Credit- Instagram)
Pant And Lizaad Williams (Image Credit- Instagram)

IPL में पंत की वापसी को लेकर बड़ा माहौल बनाया गया था, ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स हर मैच को अपने नाम करेगी पंत के अंडर। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस समय DC टीम के हाल खराब है, इस बीच टीम ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत एक नए खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है।

 मुकाबले जीतने में पीछे रह गई दिल्ली कैपिटल्स

जी हां, IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सफर बहुत मुश्किल हो रहा है, जहां कल ये टीम मुंबई जैसी टीम के खिलाफ हार गई। जिसके बाद DC टीम अंक तालिका में सबसे नीचे चली गई है, DC टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं। जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। तो 9वें स्थान पर RCB टीम है और अब MI टीम 1 जीत हासिल कर 8वें स्थान पर आ गई है, लगातार 4 मैच अपने नाम करने वाली RR टीम अंक तालिका के टॉप पर बना हुई है।

दिल्ली कैपिटल्स अब ये किस खिलाड़ी को उठा लाई

*Harry Brook की जगह DC टीम ने नए खिलाड़ी को किया शामिल।
*अफ्रीका के तेज गेंदबाज Lizaad Williams आए हैं अब दिल्ली टीम में।
*2 टेस्ट, 4 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं Lizaad Williams ने अब तक।
*Lizaad Williams को 50 लाख में दिल्ली टीम ने अपने नाम किया है।

एक नजर दिल्ली कैपिटल्स के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

मुंबई के खिलाफ हुए मैच का स्कोर कार्ड कुछ इस प्रकार था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

आगे किस-किस के बीच मुकाबले होंगे?

वहीं IPL 2024 में आज एक ही मैच में खेला जाएगा, जहां चेन्नई के सामने KKR टीम होगी। उसके बाद 9 अप्रैल के दिन SRH के सामने पंजाब की टीम होगी, फिर राजस्थान टीम और GT के बीच मैच होगा 10 अप्रैल के दिन। जिसके बाद 11 अप्रैल को लगातार हार रही RCB टीम MI के खिलाफ मैच खेलेगी, तो 12 अप्रैल को दिल्ली टीम के सामने LSG होगी। इस दौरान कई टीमों के लिए अपने हर मैच जीतने जरूरी होंगे।

close whatsapp