दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऐलान, ऋषभ पंत ही रहेंगे फेज-2 में टीम के कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऐलान, ऋषभ पंत ही रहेंगे फेज-2 में टीम के कप्तान

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को मिली थी कप्तानी।

Rishabh Pant
Rishabh Pant. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल-14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने के लिए तैयार है। आईपीएल से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि फेज-2 में उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत ही रहेंगे। पहले फेज में उनके नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंप दिया था।

श्रेयस अय्यर इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। इस वजह से अय्यर कई महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। हालांकि, दूसरे फेज से पहले श्रेयस पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। उनके वापसी के बाद कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें इस फेज के लिए कप्तानी मिल जाए लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने 16 सितंबर को ये साफ कर दिया कि आने वाले फेज-2 के लिए पंत ही उनके कप्तान होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने ये न्यूज़ ट्विटर के जरिए अपने फैंस के बीच साझा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि IPL-2021 के बचे हुए सत्र के लिए ऋषभ पंत ही टीम के कप्तान होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का ट्वीट

पहले फेज में ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने किया था शानदार प्रदर्शन

IPL 2021 के पहले फेज में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। DC ने पहले फेज में कुल आठ मुकाबले खेले थे जिसमें 6 में उन्होंने जीत हासिल की थी और 12 अंकों के साथ वो अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है।

ऋषभ पंत आगामी सत्र के लिए भी अपनी टीम से वही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। इस सत्र के लिए दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई जो उनके मध्यक्रम को और मजबूती प्रदान करेगी जिसके बाद उनकी टीम और भी खतरनाक हो जाएगी।

close whatsapp