कितने वफादार होते हैं RCB के फैन्स, टीम की घटिया बल्लेबाजी देख भगवान को करने लगते हैं याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

कितने वफादार होते हैं RCB के फैन्स, टीम की घटिया बल्लेबाजी देख भगवान को करने लगते हैं याद

कल के मैच में गुजरात के खिलाफ एक बार ऐसा लगा की RCB टीम मैच हार जाएगी।

 (Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

साल बदले और सीजन बदले लेकिन RCB टीम की किस्मत नहीं बदली, जहां ये टीम सालों से खिताब जीतने का प्रयास कर रही है और हमेशा नाकाम साबित होती है। हर बार टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज होती है, लेकिन ये स्टार खिलाड़ी समय आने पर फेल हो जाते हैं। उसके बाद भी फैन्स को अपनी इस टीम पर पूरा भरोसा है और ये गुजरात के खिलाफ हुए मैच के दौरान देखने को मिला।

Ambati Rayudu ने बताया था क्यों RCB टीम हर साल फेल होती है

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Ambati Rayudu ने कमेंट्री के दौरान एक बड़ा बयान दिया था, जो RCB टीम के हर सीजन फेल होने से जुड़ा था। Rayudu ने कहा था कि ये टीम हर बार फेल इसलिए होती है, क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ी प्रेशर आने पर कुछ नहीं कर पाते और उस प्रेशर को जूनियर खिलाड़ी पर छोड़ जाते हैं। साथ ही इस पूर्व खिलाड़ी ने ये भी कहा था कि ऐसा अभी से नहीं हो रहा, ये सब 16 साल से चलता आ रहा है।

हर टीम को RCB जैसे फैन्स दे भगवान

*कल के मैच में गुजरात के खिलाफ एक बार ऐसा लगा की RCB टीम मैच हार जाएगी।
*92 रन तक नहीं गिरा था टीम का पहला विकेट, 117 रन आते-आते 6 बल्लेबाज हुए आउट।
*जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद फैन्स को होने लगी टेंशन, वहीं कुछ फैन्स दिखे काफी हैरान।
*इस दौरान महिला फैन पर गया कैमरा, जो हाथ जोड़कर टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर ही थी।

RCB टीम की जीत के लिए प्रार्थना करती हुई एक फैन

 (Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

कल के मुकाबले से कुछ खास तस्वीरें आई हैं सामने

कोहली के खाते में आई फिर से ऑरेंज कैप

वहीं गुजरात के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला चला था, जिसके बाद एक बार फिर से विराट के खाते में ऑरेंज कैप आ गई। जहां अब तक हुए 11 मैचों में कोहली ने कुल 542 रन बना लिए हैं, इससे पहले ऑरेंज कैप गायकवाड़ के पास थी। अब देखना अहम होगी की टूर्नामेंट खत्म होने तक कौन इस कैप का हकदार होता है।

close whatsapp