नो बॉल विवाद में ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना, आमरे हुए सस्पेंड और शार्दुल पर...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

नो बॉल विवाद में ऋषभ पंत पर लगा जुर्माना, आमरे हुए सस्पेंड और शार्दुल पर……

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया।

Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)
Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के आचार संहिता का उल्लंघन किया है है। ऋषभ पंत ने यह काम तब किया जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार रात को मुकाबला खेल रही थी। ऋषभ पंत को IPL आचार संहिता के लेवल-2 के तहत आर्टिकल 2.7 नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।

इस बीच ऋषभ पंत ने अपनी अपनी सजा को स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी नियमों को तोड़ने के चलते मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर भी उनकी मैच फीस का पूरा 100% जुर्माना लगा है। इसके अलावा उनको नियम तोड़ने के चलते एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया है।

आखिर क्यों पंतम प्रवीण आमरे और शार्दुल ठाकुर पर लगा जुर्माना?

दरअसल, दिल्ली की टीम ने शुक्रवार (22 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें ऋषभ पंत की टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी मैच के आखिरी ओवर में एक बड़ा नोबॉल विवाद भी हुआ था। इस दौरान ऋषभ पंत इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा तक कर दिया था। इसके लिए उन्होंने कोच प्रवीण आमरे को भी मैदान पर भेज दिया। शार्दुल ने इस मामले में दोनों का साथ दिया था।

कुछ इस तरह से रहा मैच का हाल

मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 222 रन बनाने में कामयाब रही। ओपनर जॉस बटलर ने 65 बॉल पर 116 रन बनाये वहीं उनके साथी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 19 बॉल पर 46 रन बनाए। कैपिटल्स की टीम 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी और 15 रनों से मैच गंवा दिया।

दिल्ली के लिए कप्तान पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए। जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अब पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच चुकी है।

close whatsapp