बीसीसीआई के निर्देश के बाद ही इस सीजन आईपीएल में खेल सकते है मोहम्मद शमी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई के निर्देश के बाद ही इस सीजन आईपीएल में खेल सकते है मोहम्मद शमी

Mohammed Shami (Photo by JIM WATSON/AFP/Getty Images)
Mohammed Shami (Photo by JIM WATSON/AFP/Getty Images)

मोहम्मद शमी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा का विषय का बने है जिसके लिए उनका खेल नहीं बल्कि उनके निजी जीवन से जुड़े कुछ खुलासे जो किसी और ने नहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने मीडिया के सामने किये है जिसके बाद शमी का क्रिकेट जीवन इस समय काफी अधर में पड़ गया है और इसी कारण बीसीसीआई ने शमी को अपने वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है.

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम भी कर रही विचार

अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन के लिए सभी टीम इस समय काफी तेज़ी से अपनी तैयारीं कर रही है लेकिन मोहम्मद शमी को लेकर अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम भी विचार करने पर मजबूर हो गयीं है, क्योंकी बीसीसीआई से वार्षिक अनुबंध नहीं मिलने के बाद और इसके साथ शमी की पत्नी का इस मामले में अधिक खुलासे करने पर दिल्ली टीम सीईओ हेमंत दुआ शमी के आईपीएल अनुबन्ध को लेकर भी विचार कर रहे है.

बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने शमी को लेकर मिरर नाउ में छपी खबर के अनुसार कहा कि “हम इस समय बीसीसीआई के निर्देश का ऐलान कर रहे है उसके बाद ही हम शमी को लेकर अपना कोई अंतिम निर्णय ले सकेंगे हम उनके आदेशों के अनुसार ही इस मामले में काम करेंगे.” दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को इस सीजन का अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 8 अप्रैल को कोटला में खेलना है.

7 मुकदमे दर्ज हुए शमी के खिलाफ

हसीन जहां ने अपने पति मोहम्मद शमी पर 7 मुकदमे दर्ज किये है जिसमे उन्होंने शमी के बड़े भाई के उपर रेप की कोशिश करने का भी इल्जाम लगाया है. जिसके बाद शमी पर आईपीसी की धारा 307, 498 ए, और 376 के अंतर्गत कोलकाता में मुकदमे दर्ज हुए है. इन सबके बावजूद शमी अपने उपर लग रहे सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कह रहे है कि ये मेरे क्रिकेट जीवन को खराब करने की साजिश हो रही है.

close whatsapp