दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस मैच में जिस भी टीम को जीत मिलेगी उसके लीग स्टेज मैचों के बाद टॉप-2 स्थानों पर खत्म करने के सबसे ज्यादा अवसर हैं।

DC vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)
DC vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में अभी तक 3 तीनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। जिसमें इस सीजन एकतरफा खेलने वाली 2 टीम दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में इस सीजन का 50वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस समय अंकतालिका में 18 अंकों के साथ पहले 2 स्थानों पर काबिज हैं और इस मैच में दोनों की ही नजरें जीत हासिल करते हुए टॉप-2 पर रहते हुए सीजन के लीग स्टेज के मैचों का अंत करने पर होगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जहां अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करते हुए फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को काफी लंबे समय के बाद एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम प्लेऑफ से पहले अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी ताकि फिर से उसी लय को पाया जा सके।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 50 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय और दिन – 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुफीद देखा जा रहा है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है, ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम को लेकर बात की जाए तो पिछले मैच में मिली जीत के बाद इसकी काफी कम संभावना है कि प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव देखने को मिले। कप्तान ऋषभ पंत को इस मैच में बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स

पिछले मैच में जिस तरह से ऋतुराज ने बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया था, उसके बाद टीम को उनसे इसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद होगी। वहीं गेंदबाजी में जरूर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और लुंगी एन्गीडी को टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया जा सकता है।

संभावित एकादश – ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एन्गीडी।

संभावित Dream11 टीम

ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर।

close whatsapp