वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से कहा अलविदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से कहा अलविदा

दिनेश रामदीन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला था।

Denesh Ramdin. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
Denesh Ramdin. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 18 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। साल 2005 में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा बनने वाले त्रिनिडाड से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज होने के साथ उनका फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी जलवा देखने को मिला है।

दिनेश रामदीन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 दिसंबर महीने में खेला था। जब वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर टी-20 सीरीज खेलने आई थी और रामदीन को हैदराबाद के मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने का मौका मिला था। दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 74 टेस्ट, 139 वनड और 71 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल 5,734 रन उनके बल्ले से देखने को मिले हैं।

अपने संन्यास का ऐलान करने के साथ दिनेश रामदीन ने कहा कि, मुझे इस बात की जानकारी देते हुए काफी अच्छा लग रहा कि मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा हूं। पिछले 14 साल मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं थे। मैं अपना बचपन का सपना पूरा करने में कामयाब रहा जिसमें वेस्टइंडीज के साथ त्रिनिडाड और टोबैगो की तरफ से मुझे खेलने का मौका मिला।

रामदीन ने आगे कहा कि, भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा हूं लेकिन मैं प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कह रहा हूं। मैं वर्ल्ड में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लगातार खेलना जारी रखूंगा। मैं इस मौके पर उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले 14 सालों में मुझ पर अपने भरोसा कायम रखने के साथ लगातार साथ दिया।

कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिबैंगो नाइट राइडर्स, सेट किट्स और नेविस पेट्रियोट्स के अलावा गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए साल 2013 से 2021 के सीजन के साथ खेलने पर भी रामदीन को आगामी सीजन के लिए किसी भी टीम ने अपना हिस्सा नहीं बनाया। बता दें कि दिनेश रामदीन ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर किया था। वहीं इस साल उन्होंने भारत के खिलाफ दांबुला के मैदान पर वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था।

साल 2012 और 2016 में जब वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो उस समय दिनेश रामदीन भी टीम का हिस्सा थे, जो उनके करियर के एक प्रमुख यादगार पलों में से एक था। अब रामदीन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में खेलते हुए दिखने वाले हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपनी हांमी भी भर दी है।

close whatsapp