Deodhar Trophy 2023: रियान पराग के हरफनमौला खेल ने ईस्ट जोन को नाॅर्थ जोन पर दिलाई 88 रनों से बड़ी जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Deodhar Trophy 2023: रियान पराग के हरफनमौला खेल ने ईस्ट जोन को नाॅर्थ जोन पर दिलाई 88 रनों से बड़ी जीत 

पराग ने 131 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी झटके

Riyan Parag (Image Credit- Twitter)
Riyan Parag (Image Credit- Twitter)

देवधर ट्राॅफी 2023 में आज 28 जुलाई, शुक्रवार को 7वां मैच नाॅर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में ईस्ट जोन ने रियान पराग के हरफनमौला खेल की बदौलत नाॅर्थ जोन के खिलाफ 88 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। तो वहीं पराग ने इस प्रकार का प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जबाव दिया है।

तो वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रियान पराग को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें कि मैच में पराग ने 131 रनों की पारी के अलावा गेंदबाजी में भी चार विकेट निकाले हैं।

नाॅर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन, मैच का हाल:

बता दें कि मैच में ईस्ट जोन के कप्तान सौरभ तिवारी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में रियान पराग की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर कुल 337 रन बनाए। ईस्ट जोन की ओर से पराग की 102 गेंदों पर खेली गई 131 रनों की पारी के अलावा विकेटकीपर कुमार कुशाग्र ने भी 98 रन जोड़े। तो वहीं मणिशकंर मूरासिंह ने 25 रन बनाए तो शाहबाज अहमद 16* रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी ओर आपको नाॅर्थ जोन की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो मयंक यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, तो हर्षित राणा तीन और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला। तो वहीं इसके बाद ईस्ट जोन से मिले 338 रनों के मजबूत टारगेट का पीछा करते हुए नाॅर्थ जोन की टीम 45.3 ओवर में 249 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

नाॅर्थ जोन की ओर से बल्लेबाजों को अच्छा स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी उन्हें बड़ी पारी में नहीं बदल सका, सिर्फ मंदीप सिंह ही 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पाए। इसके अलावा अभिषेक शर्मा 44, हिमांशु राणा 40 और सौरभ रोहिला ने 41 रनों की पारी खेली। तो वहीं आपको ईस्ट जोन की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो रियान पराग ने 4, शाहबाज अहमद ने 3 और आकाशदीप, मुख्तार हुसैन व उत्कर्ष सिंह को 1-1 विकेट मिला।

close whatsapp