टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो बल्ले से कहर बरपाकर मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो बल्ले से कहर बरपाकर मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

साउथ जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की।

Mayank Agrawal Sai Sudarshan (Photo Source: Twitter)
Mayank Agrawal Sai Sudarshan (Photo Source: Twitter)

घरेलू क्रिकेट सत्र के सीजन में भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। देवधर ट्रॉफी 2023 का 10वां मुकाबला ईस्ट जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया। ईस्ट जोन के कप्तान सौरभ तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन साउथ जोन के शानदार गेंदबाजी के चलते 46 ओवरों में 229 रनों पर ऑलआउट हो गई।

साउथ जोन ने मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के शानदार पारियों के दम पर 34 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 5 विकेट से जीत हासिल की। आपको बता दें इस जीत के साथ साउथ जोन पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है।

साई किशोर और कौशिक ने गेंदबाजी से बिखेरा जलवा

पहले बल्लेबाजी करने उतरे ईस्ट जोन को बड़ा झटका 6वें ओवर में लगा, जब अभिमन्यु ईश्वरन वी कौशिक के हाथों LBW आउट हो गए। जिसके बाद विराट सिंह ने (49 रन) और सुभ्रांशु सेनापति ने (44 रन) की पारी खेली। वहीं आकाश दीप ने भी 26 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेल बड़ा योदगान दिया।

मुख्तर हुसैन ने भी (33 रन) की अहम पारी खेली। साउथ जोन के गेंदबाजों की बात करें तो वी कौशिक ने 8 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट और साई किशोर ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा वी कवेरप्पा के नाम दो विकेट और विजय कुमार वैशाक, वाशिंगटन सुदंर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- जुलाई 31- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मयंक अग्रवाल ने खेली शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ जोन को पहला झटका 8वें ओवर में लगा। जब रोहन कुन्नूमल (18 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद मयंक अग्रवाल और साई सुदर्शन के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल ने 88 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन ने 67 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली।

नारायण जगदीशन ने भी 36 गेंदों में 32 रनों की पारी खेल अहम योगदान दिया और रोहित रायडू ने भी (24 रन) की नाबाद पारी खेली। वहीं ईस्ट जोन के गेंदबाजों की बात करें तो अविनव चौधरी ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp