देवधर ट्राॅफी 2023: ईस्ट जोन की कमान संभालेंगे सौरभ तिवारी, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली ये जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

देवधर ट्राॅफी 2023: ईस्ट जोन की कमान संभालेंगे सौरभ तिवारी, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली ये जिम्मेदारी

देवधर ट्राॅफी के पहले मैच में ईस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा 

Saurabh Tiwary
Saurabh Tiwary. (Photo Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी को आगामी देवधर ट्राॅफी 2023 के लिए ईस्ट जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि देवधर ट्राॅफी की करीब चार साल बाद वापसी हो रही है और इस बार यह टूर्नामेंट जोन फाॅर्मेट में 24 जुलाई से पुदुचेरी में खेला जाएगा।

दूसरी तरफ ईस्ट जोन में सौरभ तिवारी को टीम की कमान सौंपने के अलावा बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं इसके अलावा इस टीम में आकाशदीप, रियार पराग और शाहबाज अहमद जैसे कुछ बड़े नामों को भी शामिल किया गया है। साथ ही बता दें कि टूर्नामेंट में ईस्ट जोन का पहले मैच में सेंट्रल जोन से सामना होने वाला है।

दूसरी तरफ ईस्ट जोन दिलीप ट्राॅफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद देवधर ट्राॅफी में बेहतरीन क्रिकेट खेलने को देखेगी। बता दें कि देवधर ट्राॅफी भारत का घरेलू क्रिकेट का रणजी ट्राॅफी के बाद दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो करीब चार साल के अंतराल के बाद 24 जुलाई से खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि सौरभ तिवारी की अगुवाई में ईस्ट जोन की टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

देवधर ट्राॅफी 2023 के लिए ईस्ट जोन की टीम:

सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, रेशम दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मणिशंकर मुरा सिंह, मुक्तार हुसैन, आकाश गहरा।

दूसरी तरफ आगामी देवधर ट्राॅफी के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को नहीं चुना गया है। गौरतलब है कि साहा का बल्ले से आईपीएल 2023 काफी शानदार बीता था, लेकिन पहले दिलीप ट्राॅफी और अब देवधर ट्राॅफी में साहा को नजरअंदाज किया गया है।

close whatsapp