डर्बीशायर ने 2024 सीजन के पहले हाफ के लिए मोहम्मद आमिर को विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

डर्बीशायर ने 2024 सीजन के पहले हाफ के लिए मोहम्मद आमिर को विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया

आमिर काउंटी क्रिकेट में एसेक्स और ग्लूसेस्टशायर जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं। 

Mohammad Amir. (Photo by Richard Sellers/Getty Images)
Mohammad Amir. (Photo by Richard Sellers/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने 2024 सीजन के पहले हाफ के लिए एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि 31 साल के आमिर अब आगामी सीजन में टीम की ओर से काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आमिर को पहले डर्बीशायर ने एक लोकल खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल करने पर विचार किया था। बता दें कि आमिर ने यूके मूल की महिला से शादी की है और उन्होंने ब्रिटिश सिटिजनशिप के लिए आवेदन किया हुआ है। हालांकि, अब यह बात कंफर्म हो चुकी है कि आमिर डर्बीशायर से एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हैं।

दूसरी ओर आपको बता दें कि आमिर को इससे पहले काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव है। गौरतलब है कि आमिर इससे पहले एसेक्स और ग्लूसेस्टशायर जैसी टीमों की ओर से खेल दिखा चुके हैं। तो डर्बीशायर के हेड कोच मिकी ऑर्थर, जो आमिर के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक साथ काम कर चुके हैं, उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

आमिर हमारी रेड बाॅल क्रिकेट को लीड करेगा- ऑर्थर

बता दें कि मोहम्मद आमिर के डर्बीशायर से जुड़ने के बाद मिकी ऑर्थर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- मोहम्मद आमिर एक वर्ल्ड फेमस गेंदबाज है, और उसे मुझे डर्बीशायर टीम में लाकर बहुत खुशी हो रही है।

ऑर्थर ने आगे कहा- वह अगले सीजन के पहले हाफ में हमारी टीम को ओर से रेड बाॅल क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी की अगुवाई करेगा। और मैं यह देखने के लिए काफी उत्सुक हूं कि वह इस दौरान कैसा प्रदर्शन करने वाला है।

मैं उसकी क्वालिटी के बारे में जानता हूं। वह अपने करियर के दौरान एक बड़े मैचों का खिलाड़ी रहा है। और मुझे उम्मीद है कि डर्बीशायर के फैंस को मोहम्मद आमिर को गेंदबाजी करता देख अच्छा लगेगा।

close whatsapp