ये क्या? हार्दिक पांड्या अचानक ही भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करने लगे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या? हार्दिक पांड्या अचानक ही भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करने लगे हैं

भुवनेश्वर कुमार ने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है: हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya & Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya & Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Twitter)

26 जून को खेले गए आयरलैंड बनाम भारत के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 7 विकेट से मात देकर टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि भुवनेश्वर ने कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनकी सटीक गेंदबाजी की वजह से ही भारत ने कई मुकाबले अपने नाम किए हैं।

बता दें, पिछले दो सालों में कुमार काफी बार चोटिल हुए हैं और कई मुकाबलों में वो उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं  रहा था, लेकिन इस IPL संस्करण में उन्होंने जबरदस्त वापसी की थी और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था।

सभी को भुवनेश्वर कुमार की काबिलियत के बारे में पता है: हार्दिक पांड्या

हार्दिक ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘सभी को भुवनेश्वर कुमार की काबिलियत के बारे में पता है। वो गेंदबाजी करने आते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर चले जाते हैं। समय बीत जाता है और कोई उनकी गेंदबाजी की तारीफ नहीं करता है। लेकिन अगर आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आप समझेंगे कि उन्होंने एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है। उनकी स्थिरता का कोई जवाब नहीं है। वो सच में तारीफ के योग्य है।

बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने पहले टी-20 मुकाबले में 3 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का विकेट झटका था। यही नहीं इन तीन ओवरों में एक मेडन ओवर भी शामिल था। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर मात्र 108 रन ही बना पाई थी।

इस बीच भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भी भुवनेश्वर कुमार ऐसा ही प्रदर्शन करें और टीम को सीरीज जीतने में मदद करें। दूसरा टी-20 मुकाबला 28 जून को डबलिन में ही खेला जाएगा।

close whatsapp