IND vs ENG: काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दे पाया: जो रूट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दे पाया: जो रूट

इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की ओर से जो रूट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 274 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 122 रन बनाए।

Joe Root (Pic Source-Twitter)
Joe Root (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की ओर से जो रूट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 274 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 122 रन बनाए।

तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट आक्रामक क्रिकेट खेलने की वजह से जल्द आउट हो गए थे जिसके बाद तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की थी। हालांकि चौथे टेस्ट में जो रूट ने काफी अच्छी वापसी की और अपनी टीम को काफी अच्छी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो रूट की पारी की वजह से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 353 रन बनाए। चौथे टेस्ट के खेल का दूसरा दिन खत्म होने के बाद जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक जो रूट ने कहा कि, ‘मैं इसी तरीके से हर खेल खेलने की कोशिश करता हूं। परिस्थिति को समझकर मैं खेलता हूं। रांची पिच में मैंने काफी धैर्य के साथ खेला और इसका फल भी मुझे काफी अच्छा मिला। काफी अच्छा लग रहा है कि इस हफ्ते मैंने बहुमूल्य योगदान दिया है। यह सीरीज अभी तक मेरे लिए अच्छी नहीं रही थी लेकिन चौथे टेस्ट की पहली पारी में मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। मैं यही कोशिश करूंगा कि आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करूं।’

पहली पारी के बाद हम लोगों ने अपने आपको अच्छी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है: जो रूट

जो रूट ने आगे कहा कि, ‘हम लोगों ने पहली पारी के बाद अपने आप को अच्छी स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब यही देखना होगा कि हम इस मैच में आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं। फिलहाल खेल के तीसरे दिन हम भारत के बचे हुए तीन विकेट जल्द गिराना चाहेंगे। उसके बाद हम मैच में अपनी पकड़ भी बनना चाहेंगे।’

बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं। फिलहाल भारत अपनी पहली पारी में 134 रनों से पीछे है। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अब देखना यह है कि खेल का तीसरा दिन किसके नाम रहता है? इंग्लैंड को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए