देवदत्त पडिक्कल Devdutt Padikkal

रणजी ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने बल्ले से मचाया धमाल, ठोका धमाकेदार शतक, लेकिन दोहरे शतक से चूके

पडिक्कल ने 193 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

Devdutt Padikkal (Image Source: X)
Devdutt Padikkal (Image Source: X)

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2023-24 की शुरुआत हो चुकी है और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने पंजाब (Punjab) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने कर्नाटक (Karnataka) की ओर से खेलते हुए जोरदार पारी खेली है। उनके इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने भारी बढ़त हासिल कर ली है।

मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी। इसके जवाब में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और रविकुमार समर्थ ने पारी को संभाला।

पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने आउट होने से पहले 216 गेंदों में 193 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज की इस जबर्दस्त पारी के बाद सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं।

इससे पहले पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने शुरुआत के पांच मैचों की पांच पारियों में 465 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल थे।

 

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने भी लगाई सेंचुरी

मुकाबले की बात करें तो पंजाब पहली पारी में सभी विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना सकी। टीम के लिए नेहाल वधेरा ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। वहीं कर्नाटक के लिए वासुकि कौशिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। जबकि विजयकुमार वैशाक और रोहित कुमार को क्रमश: 2 और 1 विकेट मिले।

इसके जवाब में कर्नाटक ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 391 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 239 रनों की हो चुकी है। पडिक्कल के अलावा मनीष पांडे ने भी शतकीय पारी खेली और उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाए।

 

ये भी पढ़ें-   WTC 2023-25 Points Table: सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान को हराने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया  

 

close whatsapp