IPL 2024: एक बार फिर देवदत्त पडिक्कल ने LSG फैंस को किया निराश, सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: एक बार फिर देवदत्त पडिक्कल ने LSG फैंस को किया निराश, सिंगल डिजिट स्कोर पर हुए आउट

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Devdutt Padikkal (Pic Source-X)
Devdutt Padikkal (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

हालांकि लखनऊ टीम की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई है और उन्होंने 5 ओवर के भीतर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं। लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। क्विंटन डी कॉक दिल्ली के खिलाफ 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पडिक्कल भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

यह दोनों विकेट खलील अहमद ने झटके। देवदत्त पडिक्कल खलील अहमद की इनस्विंग गेंद को सही तरीके से खेल नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए। देवदत्त पडिक्कल अभी तक आईपीएल 2024 में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं। यही नहीं वो अभी तक इस सीजन में डबल डिजिट स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। तमाम लखनऊ फैंस को देवदत्त पडिक्कल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

लखनऊ टीम ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

भले ही लखनऊ टीम के दो विकेट गिर गए हैं लेकिन अभी भी उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम है। मेजबान के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके गेंदबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने पांच मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

https://twitter.com/srk0804/status/1778794945232703660

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए