श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया नया टेस्ट कप्तान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस 32 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया नया टेस्ट कप्तान 

लंकाई टेस्ट टीम में Dimuth Karunaratne को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी

Srilanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Srilanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि टीम ने अपनी टेस्ट टीम की कमान 32 वर्षीय धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के हाथों में सौंपी है। बता दें कि इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने दी है, जो श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में लीड करने वाले कुल 18वें खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि वह टीम में दिमुथ करूणारत्ने को रिप्लेस करेंगे।

गौरतलब है कि करूणारत्ने ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की 30 मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें टीम को 12 में जीत, 12 में हार और 6 मैचों में ड्राॅ का सामना करना पड़ा था। तो वहीं करूणारत्ने की कप्तानी में ऐतिहासिक जीत साल 2019 में आई थी, जब टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके साथ ही श्रीलंका पहली ऐसी एशियाई टीम बन गई थी, जिसने साउथ अफ्रीका में ये कारनामा किया था।

इसके अलावा करूणरत्ने को कप्तान बनाए जाने के बाद उनके खेल में निखार आया, और टीम का वातवरण भी शानदार रहा। दिमुथ ने अपनी कप्तानी के समय 49.86 की औसत से रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर से 40.93 की औसत से काफी ज्यादा रहा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि दिमुथ को रिप्लेस करने वाले धनंजय डी सिल्वा कप्तानी मिलने के बाद कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।

धनंजय डी सिल्वा के टेस्ट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको धनंजय डी सिल्वा के टेस्ट करियर के बारे में बताएं तो साल 2016 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से वह श्रीलंका के लिए 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38.84 की औसत से कुल 3301 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 34 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने इस नियम में किया बदलाव, अब फील्डिंग टीम के स्टंपिंग अपील पर काॅट बिहाइंड की जांच नहीं की जाएगी

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए