धनश्री वर्मा अपने प्यार पर लाखों की रकम करती हैं खर्च, युजी चहल को देती रहती हैं खास गिफ्ट
हाल ही में युजी चहल ने शेयर की थी एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
अद्यतन - Jul 15, 2023 3:44 pm

स्पिनर युजी चहल फैन्स के दिलों पर राज करते हैं, दूसरी ओर मैदान के बाहर सोशल मीडिया की दुनिया में भी ये खिलाड़ी अपने फैन्स का मनोरंजन करता है। जिसमें चहल को वाइफ धनश्री वर्मा का साथ भी मिलता है, वहीं इस कपल को भी काफी प्यार मिलता है। इन सभी के बीच वाइफ धनश्री ने स्पिन गेंदबाज को खास गिफ्ट दिया है और जिसे चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
धनश्री वर्मा का नाम श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जाता है
दूसरी ओर युजी चहल की वाइफ धनश्री वर्मा खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो पोस्ट से लेकर इंस्टा स्टोरी के जरिए फैन्स के साथ सब कुछ शेयर करती हैं। हाल के दिन में कई बार टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और धनश्री वर्मा को साथ में देखे गया है। जिसके बाद फैन्स इन दोनों का नाम साथ में जोड़ते हैं और सोशल मीडिया पर गजब के मीम्स बनाते हैं। लेकिन कभी भी तीनों की तरफ से इस चीज को लेकर किसी भी तरह का रिएक्शन आज तक नहीं आया है।
युजी चहल को मिली धनश्री वर्मा से खास चीज
*हाल ही में युजी चहल ने शेयर की थी एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
*इंस्टाग्राम स्टोरी में Playstation 5 नजर आ रहा था।
*स्पिन गेंदबाज को वाइफ धनश्री वर्मा ने दिया है ये खास गिफ्ट ।
*साथ ही इंस्टा स्टोरी पर चहल ने धनश्री के लिए धन्यवाद भी लिखा है।
एक नजर युजी चहल को मिले गिफ्ट की तस्वीर पर

नया लुक तैयार है स्पिन गेंदबाज का
वहीं अब चहल जल्द ही मैदान पर नजर आने वाले हैं, जहां वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उससे पहले इस स्पिन गेंदबाज ने अपना नया लुक लिया है, जिसका वीडियो खुद चहल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर किया है और इस लुक में चहल काफी ज्यादा ही अलग नजर आ रहे हैं अब।