युजी चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने रोहित शर्मा को लिया निशाने पर, इंस्टा पर निकाला गुस्सा
एशिया कप 2023 के लिए युजी चहल का नहीं हुआ है टीम इंडिया में चयन।
अद्यतन - अगस्त 23, 2023 1:54 अपराह्न
निजी जिंदगी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी युजी चहल और धनश्री वर्मा एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं, जिस से जुड़े पोस्ट आए दिन सामने आते ही रहते हैं। वहीं अब धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है और इसे लेकर बवाल होना पक्का है।
धनश्री वर्मा-युजी चहल के तलाक की आई थी खबरें
साल 2022 में स्पिन गेंदबाज युजी चहल और वाइफ धनश्री वर्मा से जुड़ी एक खबरें काफी वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों तलाक फाइल किया है। लेकिन बाद में कपल ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए तलाक की खबरों को झूठा बताया था और एक पोस्ट शेयर किया था।
रोहित शर्मा की क्लास लगा दी धनश्री वर्मा ने तो
*एशिया कप 2023 के लिए युजी चहल का नहीं हुआ है टीम इंडिया में चयन।
*अब चहल की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी पर लिखे हैं काफी गंभीर संदेश।
*फैन्स ने इन इंस्टा स्टोरी को चहल के चयन ना होने से जोड़ा है।
*स्टोरी में धनश्री वर्मा ने काम और भगवान से जुड़ी चीजें लिखी हैं।
युजी चहल की वाइफ धनश्री वर्मा की 2 इंस्टा स्टोरी
एशिया कप 2023 की टीम को लेकर फैन्स नहीं हैं खुश
दूसरी ओर एशिया कप 2023 के लिए जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ, फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। जहां संजू सैमसन को प्रमुख टीम में शामिल ना करने पर, फैन्स ने सोशल मीडिया पर रोहित को निशाने पर ले लिया था। दूसरी ओर युजी चहल का चयन ना होने पर फैन्स अभी भी गुस्सा हैं, साथ ही इस टीम में शिखर धवन और भुवी भी नहीं हैं। तो कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने तिलक वर्मा के चयन पर सवाल खड़े किए हैं, ऐसे में देखना अहम होगा कि टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं भारतीय टीम एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच पाकिस्तान से 2 सितम्बर के दिन खेलेगी।