2 साल पहले धोनी और सुरेश रैना ने तोड़ा था करोड़ों फैन्स का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

2 साल पहले धोनी और सुरेश रैना ने तोड़ा था करोड़ों फैन्स का दिल

धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 के दिन लिया था अहम फैसला।

Dhoni And Raina (Image Credit- Instagram)
Dhoni And Raina (Image Credit- Instagram)

एक समय टीम इंडिया में धोनी और सुरेश रैना की धाक थी, जब भी भारतीय टीम मुश्किल समय का सामना करती थी तो ये दोनों बल्लेबाज उस मुश्किल को आसानी में बदल देते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है, टीम इंडिया के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े 2 साल हो गए हैं।

धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती सबसे अलग है

सुरेश रैना और धोनी ने टीम इंडिया से साथ में काफी क्रिकेट खेला है, तो IPL में भी ये दोनों खिलाड़ी सालों तक चेन्नई टीम में साथ खेले हैं। वहीं रैना हर बार धोनी को अपना बड़ा भाई बताते हैं और दोनों के बीच की दोस्ती की आज तक मिसाल दी जाती है।

धोनी और सुरेश रैना को हमेशा याद रहेगी 15 अगस्त की तारीख

*धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 के दिन लिया था अहम फैसला।
*इस दिन पहले धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा।
*उसके कुछ ही देर बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास।
*आज दोनों दिग्गजों को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े 2 साल हो गए हैं।

धोनी ने अपने संन्यास को लेकर किया था ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

एक नजर सुरेश रैना के भी संन्यास वाले पोस्ट पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

अब क्या कर रहे हैं ये दोनों दिग्गज?

भले ही इन दोनों दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ दिया है, लेकिन फिर भी माही और रैना लगातार IPL खेल रहे हैं। जहां धोनी अभी भी CSK के कप्तान है, तो मिस्टर IPL को इस साल लीग खेलने का मौका नहीं मिला और कमेंट्री करते हुए नजर आए।

close whatsapp