अब कप्तानी करना रोहित शर्मा के बस की बात नहीं है, उन्हें यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए: पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब कप्तानी करना रोहित शर्मा के बस की बात नहीं है, उन्हें यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए: पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का पद विराट कोहली को दिया था ना कि बोर्ड या किसी चयनकर्ता ने: अजय जडेजा

Rohit Sharma, Ajay Jadeja and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma, Ajay Jadeja and Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)57

जब से हार्दिक पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तब से उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 सत्र में कमाल की कप्तानी की थी और इसी वजह से गुजरात टाइटंस ने इस सत्र में अपना पहला कप जीता था। इसके बाद हार्दिक पांड्या को एक शानदार कप्तान के रूप में देखा गया और यहीं से उनकी नई शुरुआत हुई।

हार्दिक पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में ही नहीं बल्कि भारत के लिए भी कई मुकाबलों में कप्तानी की है जब दिग्गज खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए देखा गया है। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की थी और दोनों सीरीज में उन्होंने भारत को जीत दिलाई थी। भले ही टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन अब उनकी निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में होगी।

आशंका लगाई जा सकती है कि वर्ल्ड कप के इस सत्र में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। अब लगातार यही बातचीत हो रही है कि रोहित शर्मा के बाद किसको टीम की कप्तानी दी जा सकती है।

इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने अपना पक्ष रखा। उनकी माने तो रोहित को अपनी कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप देनी चाहिए जैसे महेंद्र सिंह धोनी ने पहले विराट कोहली को सौंपी थी।

हार्दिक पांड्या ने अभी तक कमाल की कप्तानी की है: अजय जडेजा

एक बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने क्रिकबज में कहा कि, ‘ पांड्या ने उमरान का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और उन्होंने अभी तक सब चीजें सही तरीके से की है। सिर्फ एक चीज में फिर से कहना चाहूंगा कि अगर आप पिछले हफ्ते कप्तान नहीं थे और इस हफ्ते कप्तान बन गए हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपके अंदर चीजों में बदलाव देखने को मिले। आप एक खिलाड़ी हैं और आपको भागना दौड़ना जरूरी है। आप एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और आपको टीम की कप्तानी करने पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।’

अजय जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ इस समय रोहित शर्मा मौजूद है जो टीम की कप्तानी कर रहे और उन्होंने काफी शानदार कप्तानी की है। जब भी एक राजा अपने पद को छोड़ता है तब बाकी राजा उस पद को हथियाना चाहते हैं। लेकिन आपको सही समय आने का इंतजार करना चाहिए।

महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का पद विराट कोहली को दिया था ना कि बोर्ड या किसी चयनकर्ता ने। विराट कोहली को महेंद्र सिंह धोनी ने चुना और उनको कहा कि अब यहां से आपको टीम को आगे ले जाना है। मुझे लगता है कि अब रोहित शर्मा को भी यह कदम उठाने की सख्त जरूरत है।’

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम को उन्हीं के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। अब देखना यह होगा कि वनडे सीरीज में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

close whatsapp